img-fluid

‘रॉकी और रानी’ के बाद रणवीर सिंह को मिल रहे हैं लव लेटर्स, एक्टर ने किया खुलासा

August 08, 2023

डेस्क। रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया है। रणवीर के अपोजिट फिल्म में आलिया भट्ट नजर आई हैं। अपने अभिनय के लिए रणवीर की खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म के लिए मिले अब तक के बेस्ट कॉम्पलिमेंट के बारे में खुलासा किया।

रणवीर सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक सवाल-जवाब का सैशन रखा। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। एक्टर से एक फैन ने पूछा कि उन्हें अब तक सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट क्या मिला है? एक्टर ने जवाब दिया, ‘जिस तरह तारीफ हो रही हैं, मैं अभिभूत हूं। लंबे लंबे लव लेटर्स मिल रहे हैं। बहुत शुक्रगुजार हूं सभी का।’


सैशन के दौरान एक्टर से ‘ढिंढोरा बाजे रे’ में उनके कथक के बारे में भी सवाल पूछा गया। इस पर एक्टर ने खुलासा किया कि इस गाने की तैयारी करने में उन्होंने काफी वक्त लिया। रणवीर ने कहा, ‘इसकी तैयारी में करीब महीनाभर लग गया। यह थोड़ा मुश्किल था।’

बता दें कि आलिया-रणवीर के अलावा फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी अहम रोल में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का कलेक्शन सौ करोड़ रूपये पार हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक RRKPK 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इस साल की छठी हिंदी फिल्म है।

Share:

मध्‍य प्रदेश में एक सप्‍ताह बाद फिर शुरू होगी मूसलाधार बारिश

Tue Aug 8 , 2023
भोपाल (Bhopal)! मध्‍य प्रदेश में एक सरूप्‍ताह बाद फिर शुरू होगी मूसलाधार बारिश (torrential rain)। मध्‍यप्रदेश में मानसून की गति एक बार फिर धीमी हो गई है। सोमवार को बहुत कम जगहों में ही बारिश (torrential rain) हुई। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों में बूंदाबांदी भी हुई है, हालांकि सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved