img-fluid

रामदास अठावले ने सुशांत के पिता व बहन को न्याय मिलने का दिया भरोसा

August 28, 2020

फरीदाबाद। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन से मुलाकात की। इस दौरान रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी और आज इस मामले की जांच सीबीआई जांच कर रही है।

रामदास अठावले ने कहा कि पूरा देश सुशांत के परिवार के साथ है। इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसको फांसी होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज उन्होंने सुशांत के पिता और बहन से मुलाकात की है और उनकी सहानुभूति सुशांत के परिवार के साथ है। रामदास अठावले ने कहा कि जिन लोगों ने सुशांत की हत्या की है या फिर उसको आत्महत्या के लिए मजबूर किया है, उनको कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती का भी हाथ हो सकता है इसलिए आरोपी जो भी है जल्द पकड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह सुशांत के जीजा हैं, सुशांत के पिता और उकी बहन उनके साथ फरीदाबाद ही रह रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेता और अभिनेता लगातार सुशांत के पिता से मिलने फरीदाबाद पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब फरीदाबाद के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने सुशांत के परिवार से मुलाकात की थी।

Share:

6 सितम्बर को किसानों के खातों में 4500 करोड़ की राशि देंगे

Fri Aug 28 , 2020
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुमेड़ी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात देते हुए और कुछ कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि 6 सितंबर को किसानों के खाते में पिछले साल का फसल बीमा योजना का 4500 करोड रुपए हस्तांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहां कि हमने फसल बीमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved