टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भी बिग बॉस के घर में चैलेंजर्स के तौर जल्द एंट्री करने वाली हैं। राखी सावंत जल्द ही बिग बॉस के घर में दो कंटेस्टेंट के साथ एंट्री मारेंगी।
राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले एक इंटरव्यू में कई राज खोले। उन्होंने ये भी बताया की वो बिग बॉस 14 के घर में वह क्यों जा रही हैं? राखी ने बताया कि वो इस शो को इसलिए कर रही हैं, क्योंकि वो दिवालिया हो गई हैं। इस समय उनको पैसे की बहुत जरुरत है। यही वजह है उन्हें इस शो में जाना पड़ रहा है।
राखी ने बताया मैं इस समय काम तलाश कर रही हूं। जिसके बाद मुझे सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में आने का मौका मिला। मैं हमेशा से बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना चाहती थी। मेरे करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझे फिर से बिग बॉस के घर में आने का मौका मिले। ये मेरे साथ पहली बार हो रहा है और अगर मैं ये शो जीत जाती हूं तो 50 लाख रुपया जीत जाऊंगी जो मेरे लिए काफी है।
राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति के बारे में बात की और कहा, “मेरे पति दुनिया के सामने नहीं आना चाहते। एक साल से अधिक समय हो गया है वह यहाँ नहीं आए है, वह UK में है। मेरी शादी… एक बड़ी त्रासदी में बदल गई है”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved