• img-fluid

    राजस्थान रोडवेज का राजस्व नवम्बर में 109 करोड़ के पार

  • December 02, 2020

    जयपुर। रोडवेज द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के लिए एहतियातन उपायों से गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों में भरोसा बढ़ा है। रोडवेज ने अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर नवम्बर 2020 में 2.95 करोड़ किलोमीटर बसें संचालित कर 1.45 करोड़ यात्रियों को सफर कराया तथा कोरोना के संक्रमण काल में एक माह में सर्वाधिक 109 करोड़ रुपये की आय अर्जित की।

    रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज ने अपने संसाधनों का आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवम्बर में बेहतर उपयोग कर बसें संचालित की, जिससे 109 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ, जो कोरोना के संक्रमण काल में एक माह में सर्वाधिक है। रोडवेज द्वारा नवम्बर में अपनी स्वयं की बसों का शत प्रतिशत संचालन करने एवं अनुबन्ध की बसों का संचालन करने का निर्णय लेकर राजस्थान के अलावा 11 राज्यों हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों के लिए बसों का संचालन किया। यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण काल में 3 जून से बसों का संचालन आमजन के लिए शुरू किया गया तथा अक्टूबर 2020 में 86.33 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    नवम्बर महीने में जीएसटी से हुई सरकार को 1.05 लाख करोड़ की आमदनी

    Wed Dec 2 , 2020
    नई दिल्ली। सरकार को नवम्बर माह में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार नवम्बर के महीने में कुल 1,04,963 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व एकत्र हुआ। इसमें केन्द्रीय जीएसटी 19,189 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 25,540 करोड़ रुपये और माल के आयात पर एकत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved