भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आहवान किया है। राज्यपाल अनुसूचित जनजाति में होने वाली अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल एनीमिया को दूर करने के लिये देवास जिले के पुंजापुरा में सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर में जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने पुंजापुरा में कन्या छात्रावास परिसर में पौध-रोपण किया, आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों से मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही लक्ष्मण सिंह के घर भोजन किया और ग्राम बरझाई में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की।
कन्या छात्रावास की बालिकाओं को दिये उपहार
राज्यपाल ने पुंजापुरा के कन्या छात्रावास में बालिकाओं से मुलाकात की। उन्होंने बालिकाओं से देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल संबंधी सामान्य प्रश्न किये। बालिकाओं द्वारा सही उत्तर दिये जाने पर उन्हें उपहार भेंट किए। उन्होंने छात्रावास परिसर में आम का पौधा लगाया और सभी से पौध-रोपण की अपेक्षा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved