• img-fluid

    अगले महीने रेलवे दो और टूरिस्ट ट्रेनें शुरू करेगा

  • February 22, 2022

    • कोरोना निपटने के बाद अब अलग-अलग शहरों से भी शुरू होंगी टे्रनें

    इंदौर। रेलवे अगले माह इंदौर के लिए दो टूरिस्ट ट्रेनें (tourist trains) शुरू करने जा रहा है। इसमें से एक इंदौर (Indore) से चलेगी तो दूसरी रीवा (Reva) से, लेकिन इसमें इंदौर के यात्री बुकिंग करा सकेंगे। पहली ट्रेन दक्षिण दर्शन के लिए जाएगी तो दूसरी ट्रेन 9 ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाएगी।

    इंडियन रेलवे एंड केटरिंग टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) कोरोना हटते ही टूरिस्ट ट्रेनों का संचालन बड़े स्तर पर कर रहा है। कोरोना काल (corona period) में ये ट्रेनें बंद पड़ी थीं। इंदौर से रामायण स्पेशल ट्रेन (Indore to Ramayana Special Train) भी चलाई जाना हैं। इसके साथ ही दो और ट्रेनें रेलवे शुरू करने जा रहा है। अगले महीने (next month) ये ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें एक ट्रेन 25 मार्च को इंदौर से रवाना होगी, जिसे दक्षिण दर्शन विथ मल्लिकार्जुन यात्रा (Dakshina Darshan with Mallikarjuna Yatra) का नाम दिया गया है। यह ट्रेन 10 दिन के लिए इंदौर से रवाना होगी।


    इंदौर से रवाना होने वाली यह ट्रेन कांचीपुरम, कन्याकुमारी, मदुरै और मल्लिकार्जुन होते हुए रामेश्वरम पहुंचेगी तथा वहां से इंदौर लौटेगी। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। दोनों ट्रेनों की जानकराी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लोड भी कर दी गई है। दूसरी ट्रेन रीवा से शुरू की जाना है। हालांकि यह ट्रेन नागदा होकर गुजरेगी, जहां से इंदौर के यात्री बैठ सकते हैं। यह ट्रेन 9 ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ तिरुपति होते हुए यूनिटी ऑफ स्टेच्यू के दर्शन भी कराएगी। 28 मार्च को रवाना होने वाली यह ट्रेन औरंगाबाद, भीमाशंकर, द्वारका, मदुरै, मल्लिकार्जुन, नासिक, परभणी, परली बैजनाथ, रामेश्वरम, सोमनाथ, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और तिरुपति पहुंचेगी।

    Share:

    इंदौर में कमिश्नरी और 13 देहाती थाने, एक में आधे जवान

    Tue Feb 22 , 2022
    इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लागू होने के बाद काफी स्टाफ को इंदौर में कर दिया गया, जिसके चलते अलग हुए देहात के 13 थाने आधे स्टाफ से चल रहे हैं। इसके कारण यहां लगातार वारदातें भी बढ़ रही हैं। लगभग दो माह पहले शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू की गई थी, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved