• img-fluid

    रूस में वैगनर चीफ प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे पुतिन

  • August 30, 2023

    मॉस्‍को। वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) का अंतिम संस्कार (funeral) सेंट पीटर्सबर्ग के बाहरी इलाके के एक कब्रिस्तान में किया गया। प्रिगोझिन की मौत पिछले सप्ताह 23 अगस्त को एक विमान दुर्घटना में हो गई थी। येवगेनी प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार की व्यवस्था में गोपनीयता बरती गई। पहले बताया गया था कि उसके अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पहुंचेंगे, लेकिन वे अंत समय तक नहीं पहुंचे।



    वैगनर की प्रेस सर्विस ने टेलीग्राम पर प्रिगोझिन की एक तस्वीर के साथ एक छोटी पोस्ट में कहा, “येवगेनी विक्टरोविच की विदाई एक बंद जगह में हुई। जो लोग अलविदा कहना चाहते हैं, वे पोरोखोवस्कॉय कब्रिस्तान का दौरा कर सकते हैं।”

    प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार को लेकर रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने पहले कहा था कि व्लादिमीर पुतिन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि अंतिम संस्कार की व्यवस्था करना वैगनर प्रमुख के परिवार का निजी मसला था। उन्होंने कहा कि मॉस्को को नहीं पता था कि अंतिम संस्कार कब होगा। फिर कहा गया था कि वह पहुंचेंगे, लेकिन अब नहीं गए।

    उल्‍लेखनीय है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की सत्ता के खिलाफ विद्रोह करने के ठीक दो महीने बाद प्रिगोझिन की मौत हो गई। इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मरने से पहले प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 1999 में सत्ता में आने के बाद से उनके शासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेश की थी।

    Share:

    G-20 Summit: देश की छवि खराब कर सकते हैं शरारती तत्व, खुफिया विभाग को मिले इनपुट

    Wed Aug 30 , 2023
    नई दिल्ली। प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आयोजित होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान विदेशी ताकतें व शरारती तत्व कुछ भी शरारत कर देश की छवि खराब कर सकते हैं। खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच (Intelligence Department and Special Branch of Delhi Police) ने इस तरह के इनपुट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved