img-fluid

पीटीए आइटा टेनिस टूर्नामेंट : सनीश व गौतम पहुंचे फाइनल में, द्रोण-अययूक की होगी खिताबी टक्कर

January 15, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद की जोड़ी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली।

अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर खेली जा रही एक लाख रूपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में एकल वर्ग के सेमीफाइनल में टॉप सीड उत्तराखंड के द्रोण वालिया और राजस्थान के अययूक अहमद ने जीत के साथ फाइनल में खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।

युगल वर्ग के सेमीफाइनल में छठीं सीड यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद की जोड़ी ने चौथी सीड मध्य प्रदेश के सुयश व सौरिश के खिलाफ एक घंटा 45 मिनट चले मैच में 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। यूपी की जोड़ी ने कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी का सहारा लिया और प्रतिद्वंद्वी को खास मौके नहीं दिए। सनीश ने वाली पर ज्यादा ध्यान दिया तो गौतम आनंद ने पीछे से रैली ज्यादा खेली। हालांकि मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का गेम भी बेहतर था लेकिन यूपी की जोड़ी ने शानदार अंदाज में पहला सेट 6-2 से जीता। दूसरे सेट में भी सनीश व गौतम हावी रहे और 6-3 की जीत से मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

डबल्स के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की तीसरी सीड प्रसाद व पारितोष की जोड़ी ने दिल्ली के गैर वरीय अंकुश व प्रणव को 0-6, 6-4, (10-8) से सुपर टाईब्रेेक स्कोर से हराया। हालांकि ये जीत भी संघर्षपूर्ण रही जिसमें महाराष्ट्र की जोड़ी पहला सेट गंवा बैठी लेकिन दूसरे सेट में संघर्ष के बाद प्रसाद व पारितोष ने 6-4 से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे सेट में प्रसाद व पारितोष ने सुपर टाईब्रेक में 10-8 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

एकल के पहले सेमीफाइनल में टॉप सीड उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने गैर वरीय हरियाणा के अमनदीप राठी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-1 से हराया। द्रोण वालिया ने पहला सेट 6-3 से जीता। इसके बाद अमनदीप ने कुछ दमदार शॉट के सहारे दूसरे सेट में 5-7 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक सेट में द्रोण वालिया ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे 6-1 की जीत से मैच भी जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली।

दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान के अययूक अहमद ने दिल्ली के आयुष गुरनानी को 6-1, 6-0 से हराया। टूर्नामेंट का फाइनल आज 12 बजे से खेला जाएगा। पहले युगल का फाइनल खेला जाएगा। उसके बाद एकल फाइनल होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

न्यूजीलैंड के दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम घोषित,अन्या श्रुबसोल बाहर

Fri Jan 15 , 2021
लंदन। न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए इंग्लैंड 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। अन्या श्रुबसोल को घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है,जबकि टैश फरैंट की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 23 फरवरी से 7 मार्च के बीच तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved