img-fluid

PSL 2021 : Three More players हुए कोरोना से संक्रमित

March 05, 2021

कराची। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की दो टीमों के तीन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”पीएसएल (psl) के दो अलग-अलग टीमों के तीन और खिलाड़ियों (Three More players) के कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आये हैं और अब ये तीनों खिलाड़ी 10 दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगे।”

पीसीबी ने आगे कहा,”तीनों खिलाड़ी बुधवार की पीएसएल 2021 में खेले गए मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे और लक्षण दिखने के बाद दोपहर में तीनों का परीक्षण किया गया था।”


बयान में आगे कहा गया है कि बोर्ड गुरुवार को एक आभासी बैठक की मेजबानी करेगा जिसमें सभी हितधारकों के साथ बाकी प्रतियोगिता के लिए योजना तैयार की जाएगी।

पीसीबी ने कहा,”पीएसएल आयोजन समिति गुरुवार को बाद में टीम के मालिकों और प्रबंधन के साथ एक आभासी बैठक करेगी, जिसके बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।”

बता दें कि पीएसएल 2021 में भाग लेने वाले कुल छह खिलाड़ी और एक स्टाफ सदस्य वर्तमान में कोरोना से संक्रमित हैं और 10 दिनों के आइसोलेशन में हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Indian women's cricket Team ने इकाना में जमकर किया practice

Fri Mar 5 , 2021
लखनऊ। सात मार्च से शुरू होने वाली भारत (india) और द. अफ्रीका (S, Africa) महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना सजकर तैयार हो चुका है। भारत की महिला खिलाड़ियों ने गुरुवार को भी स्टेडियम में जाकर जमकर अभ्यास किया। इकाना के मीडिया प्रभारी गौरव ने बताया कि भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved