• img-fluid

    15 करोड़ के हाईटेक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स व बोटिंग स्पोट्र्स के प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

  • October 06, 2023

    • आज एमआईसी की बैठक में 41 प्रस्तावों पर होगा मंथन

    इंदौर (Indore)। आज शहर में होने वाले विभिन्न कार्यों के 41 प्रस्तावों पर एमआईसी की बैठक में मंथन होगा। इनमें सबसे प्रमुख प्रस्ताव नंदानगर में बनाए जाने वाले 15 करोड़ के हाईटेक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का और बिलावली तालाब पर बोटिंग वाटर स्पोट्र्स को पीपीपी मॉडल पर शुरू करने के प्रस्तावों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव हैं।

    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज दोपहर होने वाली एमआईसी की बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह और एमआईसी मेंबर और निगम अफसरों की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर होगी, जिनमें तेजाजीनगर पानी की टंकी से कैलोद करताल और अनुराधा नगर क्षेत्र में लाइनें बिछाने और चेंबर निर्माण के साथ-साथ कई अन्य कार्य किए जाने के टेंडर हैं। वहीं कई क्षेत्रों में नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने के साथ-साथ शहरभर के बोरिंग के मेंटेनेंस के टेंडर हैं।


    तालाबों से जलकुंभी हटाने के साथ शिवमूर्ति नगर के गजाधर नगर, गणेश नगर, राजीव गांधी नगर सहित कई क्षेत्रों में नई ड्रेनेज लाइन और नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने के प्रस्ताव हैं। निगम सभापति मुन्नालाल यादव के वार्ड नंदानगर में हाईटेक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का प्रस्ताव भी है। इसमें शासन स्तर से भी निगम को सहायता मिलेगी और हाउसिंग बोर्ड से इसकी अनुमति लेने के लिए मशक्कत की गई। अब तक मिल क्षेत्र में इतना बड़ा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कहीं नहीं है। इससे कई खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस का मौका मिलेगा।

    Share:

    मनोज पटेल के टिकट के विरोध में भाजपाई पहुंचे भाजपा कार्यालय

    Fri Oct 6 , 2023
    हजारों कार्यकर्ता देपालपुर से इकट्ठा होकर रैली के रूप में आए कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे कार्यकर्ता इंदौर। देपालपुर (Depalpur) विधानसभा (Assembly) में मनोज पटेल (Manoj Patel) को भाजपा (BJP) की ओर से उम्मीदवार (Candidate) बनाए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। आज देपालपुर के लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved