भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल और उज्जैन (Bhopal and Ujjain of Madhya Pradesh) में एडवेंचर्स लवर्स के लिए पर्यटन बोर्ड आसमान में उड़ने के रोमांचक अनुभवों के लिए स्काई डाइविंग एक्टिविटी (sky diving activity) करने जा रहा है। इसके सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिए प्रदेश के आईएएस अधिकारी पर्यटन (ias officer tourism) और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला (Shiv Shekhar Shukla) ने खुद प्लेन से 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई।
शिव शेखर का स्काई डाइविंग (sky diving) का एक वीडियो सामने आया है। शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो दो महीने पहले हरियाणा (Haryana) का है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऊपर डर लगता है, लेकिन करने का ठान लो तो जीत पक्की है। यह सेंस ऑफ अचीवमेंट है। आपको बता दे की भोपाल और उज्जैन में स्काई डाइविंग का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। पायोनियर फ्लाइंग अकादमी प्रा.लि. अलीगढ़ (Pioneer Flying Academy Pvt. Ltd. Aligarh) के सहयोग से प्रदेश में पहली बार स्काई डाइविंग कैंप का आयोजन 1 और 2 मार्च को भोपाल एवं 3 से 6 मार्च 2022 तक उज्जैन में किया जा रहा है।
भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport in Bhopal) और उज्जैन में एयर स्ट्रिप (air strip in ujjain) के पास इसका संचालन किया जाएगा। संस्था ने स्काई डाइविंग का शुल्क 26 हजार 500 रुपये प्लस टैक्स कुल 31 हजार 270 रुपये निर्धारित किया है। पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से डाइविंग कराई जाएगी। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इच्छुक व्यक्ति booking.skyhighindia.com पर ऑनलाइन बुकिंग या मोबाइल नंबर 098188 90885 पर संपर्क कर सकते हैं।
शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अभी तक स्काई डाइविंग का अनुभव लेने के लिए एडवेंचर लवर्स को देश के बाहर दुबई जाना पड़ता था एवं देश में हरियाणा के नारनोल में यह सुविधा उपलब्ध थी। इसके साथ ही स्काई डाइविंग फीस के रूप में लगभग 42 हजार रुपये खर्च करना पड़ते थे। लेकिन अब पर्यटन बोर्ड ने सेफ्टी मेजर के उच्चतम मानकों के साथ ही कम फीस रखते हुए यह सुविधा पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई है। स्काई डाइविंग का संचालन पायोनियर फ्लाइंग अकादमी प्रा.लि. की पार्टनर संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा किया जाएगा।
यह यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (United States Parachute Association) द्वारा प्रशिक्षित संस्था है और उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है। साथ ही पायोनियर फ्लाइंग अकादमी प्रा.लि. डी.जी.सी.ए. में नान-शेडयूल फ्लाइंग ऑपरेटर के रूप में दर्ज है। संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्काई डाइवर के सहयोग से टेंडम स्काई डाइविंग कराई जाएगी। स्काई डाइविंग के शौकीन 18 वर्ष से अधिक उम्र के एडवेंचर लवर्स जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इसके लिए डॉक्टर द्वारा एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए आवश्यक हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved