• img-fluid

    BJP के खिलाफ तीसरे मोर्चे की तैयारी! राउत बोले- कांग्रेस के बगैर गठबंधन अधूरा

  • June 26, 2021

    मुंबई. शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का काम चल रहा है और यह गठबंधन कांग्रेस (Congress) के बगैर अधूरा है. राउत ने कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी जिसका उद्देश्य मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प देना है.

    शिवसेना नेता का यह बयान चार दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के नयी दिल्ली स्थित आवास पर तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और वाम दलों समेत आठ विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक और इस दौरान देश में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद आया है.

    ऐसी अटकलें हैं कि बैठक का एजेंडा ऐसे संभावित गठबंधन पर चर्चा करना था, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विकल्प हो. हालांकि बैठक में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं था. राउत ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘तीसरे मोर्चे या अन्य मोर्चे की कोई आवश्यकता नहीं है. शरद पवार ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है. इसी तरह शिवसेना ने (पार्टी मुखपत्र) ‘सामना’ के जरिये ऐसी ही भावनाओं को स्वर दिया है. मैंने भी पढ़ा है कि कांग्रेस के ऐसे ही विचार हैं.’


    उन्होंने कहा, ‘गठबंधन में कांग्रेस अहम भूमिका निभायेगी. यह मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प होगा…. सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने का काम जारी है, जो कांग्रेस को शामिल किये बिना पूरा नहीं होगा.’ शरद पवार ने शुक्रवार को दावा किया था कि उनकी अध्यक्षता में हुई आठ पार्टियों की बैठक में किसी राष्ट्रीय गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई और कहा कि अगर ऐसा कोई गठबंधन उभरता है तो इसके नेतृत्व ‘सामूहिक’ होना चाहिए.

    बैठक के एक दिन बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि उनकी पार्टी के बगैर ‘भाजपा विरोधी मोर्चा’ के गठन का कोई भी प्रयास अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद करेगा. भाजपा का नाम लिए बगैर राउत ने कहा, ‘अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई हताशा में राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने की कार्रवाई है क्योंकि वे (भाजपा) राज्य में सरकार बनाने में विफल रहे. शरद पवार ने भी यही बात कही है.’

    राज्य सभा सदस्य ने कहा, ‘जांच एजेंसियां महत्वपूर्ण मामलों में जांच कर सकती हैं लेकिन राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस को निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हमलोग भी देखेंगे.’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में शुक्रवार को मुंबई और नागपुर स्थित उनके आवास पर छापा मारा. ईडी ने इस संबंध में देशमुख के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

    Share:

    सरसपुर मंदिर के पुजारी ने रथ यात्रा नहीं निकालने पर दी आंदोलन की धमकी

    Sat Jun 26 , 2021
    गांधीनगर। सरसपुर मंदिर (Saraspur temple) के पुजारी(Priest) महंत लक्ष्मणदासजी महाराज ने शनिवार को कहा कि अगर इस साल ‘रथ यात्रा’ (Rath Yatra) नहीं हुई तो यह अशुभ होगा। उन्होंने पहले भी यात्रा में देरी होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। महंत लक्ष्मणदासजी महाराज ने कहा, “पूरा साधु-संत समुदाय इस मुद्दे पर फैसला करेगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved