इंदौर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी हलचल तेज है. राज्य में अब तक दो चरणों में 12 सीटों पर मतदान हो चुका है. चुनाव के बीच में इंदौर सीट को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है.
इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) आशीष सिंह (Aashish Singh) ने मीडिया से चर्चा की उन्होंने बताया कि 23 कैंडिडेट में से 9 कैंडिडेट ने नामांकन फॉर्म वापस लिए हैं. कलेक्ट कार्यालय में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे, इस मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वीडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bomb) के साथ ही 6 अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. इंदौर सीट पर मतदान 13 मई को चौथे चरण में मतदान होने वाला है. चौथे चरण में कुल 8 सीटों पर मतदान होना है. इसमें इंदौर के अलावा 7 अन्य सीटें शामिल हैं. इसमें इंदौर समेत तीन सीटे जनरल हैं, बाकी रिर्जव सीटें शामिल हैं.
चौथे चरण में इंदौर के साथ साथ देवास, उज्जैन, मंदसौर,रतलाम,धार, खरगोन और खंडवा सीट पर चुनाव होने जा रहा है. आठ सीटों में इंदौर, मंदसौर और खंडवा सीट जनरल हैं, बाकी सीटे रिजर्व हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved