img-fluid

‘सुशासन के एजेंडे को देख रहे लोग, ऐतिहासिक जनादेश में दिखी झलक’ बीजेपी के स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (06 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि लोग पार्टी के सुशासन के एजेंडे को देख रहे हैं और इसकी झलक पिछले वर्षों में उसे मिले ऐतिहासिक जनादेश में दिखाई दी है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. हम उन सभी को याद करत रहे हैं, जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए खुद को समर्पित किया.’

    उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत की जनता हमारी पार्टी के सुशासन एजेंडे को देख रही है, जो पिछले वर्षों में चुनावों में हमें मिले ऐतिहासिक जनादेश में प्रतिबिंबित भी होता है, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हों, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हों या देश भर में विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव हों.’


    उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकारें समाज सेवा करती रहेंगी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगी. हमारी पार्टी की रीढ़, हमारे सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं. वे जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.’

    मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में 24 घंटे काम कर रहे हैं और गरीबों, दलितों व वंचित तबके के लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्साह सचमुच प्रेरणादायक है. बता दें कि भाजपा की स्थापना 1980 में तत्कालीन भारतीय जनसंघ के नेताओं ने थी. जनसंघ ने आपातकाल के बाद 1977 के चुनावों में कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ विलय करके जनता पार्टी का गठन किया था.

    Share:

    NHRC का बड़ा फैसला, दमोह में 7 की मौत मामले की होगी इन्क्वायरी; जांच दल गठित करने का ऐलान

    Sun Apr 6 , 2025
    दमोह: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh District) के मिशनरी अस्पताल (Missionary Hospital) में फर्जी हार्ट सर्जन (Heart Surgeon) द्वारा सर्जरी के बाद 7 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से दमोह में हड़कंप की स्थिति है. इस मामले को मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने गंभीरता से लेते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved