इंदौर। अधिकारियों (Officials) द्वारा उपयोग की जा रही अमर्यादित भाषा (Unlimited languages) के इस्तेमाल और टिप्पणियों के साथ-साथ वेतन (Salary) समय पर नहीं मिलने के कारण कल पटवारियों (Patwaris) ने कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) का घेराव कर दिया। एक साथ अनुभागीय अधिकारियों की बैठकों का बहिष्कार करने के कारण कलेक्टर ने महू पटवारी को कलेक्टर अटैच किया तो इंदौर पटवारी संघ भडक़ उठा और कल कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए खूब नारेबाजी की।
बैठक का बहिष्कार तो कलेक्टर का डंडा
ज्ञात हो कि 11 जनवरी को महू अनुभागीय अधिकारी द्वारा राजस्व महाअभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन पटवारियों ने बैठक का बहिष्कार किया, जिसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई और उक्त क्षेत्र के संघ अध्यक्ष को इंदौर अटैच कर दिया, जिसके विरोध में दो दिन पूर्व भी पटवारी कलेक्टर से मिले थे, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ तो आज संघ ने एक साथ सुनवाई करने के लिए ज्ञापन दिया।
तीन दिन जा सकते हैं हड़ताल पर
पटवारियों ने 27 से 29 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर जाने का हवाला देते हुए कहा कि 26 जनवरी तक चलाए जाने वाले राजस्व महाअभियान के दौरान उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो पूरे जिले के पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। यदि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश स्तर पर भोपाल में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved