img-fluid

दिल्ली में अटकी पटवारी की सूची, भंवर जितेंद्र के दौरे के बाद तय होंगे नाम

July 20, 2024

  • – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को दिल्ली से फ्री-हैंड नहीं
  • – आज भोपाल की बैठक में तय होगी अगले 3 महीने की रणनीति

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई प्रबंधकारिणी का मामला दिल्ली में अटक गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जो नाम आगे बढ़ाए थे, उन्हें दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिली है। अब संभावना यह है कि प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह के जिलेवार दौरे के बाद ही नए पदाधिकारी नियुक्त हो पाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच संभावित पदाधिकारियों की सूची लेकर पटवारी दो बार दिल्ली जा चुके हैं। पहली बार सूची बड़ी होने का हवाला देकर उन्हें वापस लौटा दिया गया था। दूसरी बार उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व की मंशा के मुताबिक सीमित नाम आगे बढ़ाए, लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाई। जो नाम पटवारी ने आगे बढ़ाए थे, उन पर प्रदेश के दूसरे नेताओं की कड़ी आपत्ति थी। उनका कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष दूसरे नेताओं को नजरअंदाज कर मनमानी कर रहे हैं।


इसी बीच ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में चल रही उठापटक को गंभीरता से लिया है। प्रभारी महासचिव से कहा गया है कि वे भोपाल से बाहर निकलकर जिला स्तर तक भी जाएं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करें। शनिवार को भोपाल में पार्टी की जो बड़ी बैठक हो रही है उसके बाद प्रभारी महासचिव के जिलेवार दौरे का कार्यक्रम तय होगा और वह जिला मुख्यालय जाकर बैठकें लेंगे। इसी के बाद नई प्रबंधकारिणी आकार लेगी। इसमें पदाधिकारियों की संख्या 50 के आसपास रहने की संभावना है। आज भोपाल में हो रही बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अगले 3 महीने के कामकाज को लेकर भी रणनीति बनेगी और एक कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

आधा समय निकल गया पर संवाद शुरू नहीं हुआ, प्रभारी भी असरकारक नहीं
जून के प्रारंभ में प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया था कि 15 जून से 15 अगस्त तक बूथ से लेकर जिला स्तर तक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संवाद का यह सिलसिला अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इस बारे में अभी तक जिला कांग्रेस तक कोई सूचना नहीं पहुंची है। बूथ और ब्लाक स्तर पर कोई हलचल नहीं है और इसी विलंब के चलते जिला स्तर के सम्मेलन भी नहीं हो पा रहे हैं। लोकसभा क्षेत्रवार जो प्रभारी प्रदेश कांग्रेस ने नियुक्त किए थे, वह भी असरकारक भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं।

शाह के सोशल मीडिया मैसेज की बड़ी चर्चा
इधर, पटवारी द्वारा सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर जैसी भूमिका बताकर इंदौर भेजे गए गुजरात के कांग्रेस नेता निमिष शाह इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह पटवारी के कहने पर ही इंदौर आए थे। उन्होंने इंदौर के कुछ कांग्रेसी नेताओं पर भाजपाइयों से सांठ-गांठ कर कांग्रेस को कमजोर करने का आरोपी लगाया और कहा कि कुछ नेता नहीं चाहते कि यहां कांग्रेस कभी मजबूत हो। यह लोग इंदौर में प्रदेश कांग्रेस के किसी भी अभियान को इसीलिए सफल नहीं होने देते हैं।

Share:

डायवर्शन टैक्स के बड़े बकायादारों की सूची होगी सार्वजनिक, इंदौर को मिलेंगे 200 पटवारी  

Sat Jul 20 , 2024
30 अगस्त तक नक्शों मेें सुधार नहीं करने वाले तहसीलदारों पर गिरेगी गाज इन्दौर। मुख्यमंत्री (CM) के निर्देश पर इन्दौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश में राजस्व प्रकरणों (Revenue Cases) के निराकरण के लिए महाभियान शुरू किया गया है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए (Divisional Commissioner) संभागायुक्त दीपक सिंह ने कल सभी जिला कलेक्टरों और नायब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved