- वीआर तकनीक का कमाल : भस्मारती सहित स्टेशन पर खड़े-खड़े ही हो जायेगा उज्जैन दर्शन, हर मन्दिर के दर्शन का समय और शुल्क निर्धारित
उज्जैन। देशभर से उज्जैन आने वाले यात्रियों को अब स्थान एक, दर्शन अनेक सुविधा का लाभ मिल रहा हैं। इसमें वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक के जरिए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ही यात्रियों पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जा रहे हैं। हर मन्दिर के दर्शन का समय और शुल्क निर्धारित किया गया हैं।
उल्लेखनीय यह है कि देशभर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की एक ही इच्छा होती है कि वह सुबह महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हो जाए। परन्तु महाकालेश्वर मंदिर समिति मंदिर में रोजाना सुबह होने वाली भस्म आरती में आनलाइन, आफलाइन और प्रोटोकाल के माध्यम से रोजाना करीब एक हजार लोगों को ही प्रवेश दे रहे है। इस कारण से हजारों दर्शनार्थी भस्म आरती में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते हैं। अब ऐसे यात्री जो भस्म आरती दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति और रेलवे प्रशासन ने मिलकर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर वीआर तकनीक से भस्म आरती और अन्य दर्शन देखने के लिए दुर्लभ दर्शन केंद्र की सुविधा शुरू की है। जिसे स्थान एक, दर्शन अनेक का नाम दिया गया हैं। इन दिनों उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर एक पर यात्री निर्धारित शुल्क चुकाकर ऐसा अहसास कर रहे, जैसा कि वह भगवान महाकाल के पास खड़े होकर ही दर्शन कर रहे हो। इस वीआर तकनीक का लाभ उठाकर यात्री महाकाल मंदिर के अलावा नगर के सभी बड़े मंदिरों को भी देख रहे हैं। खास बात यह है कि यात्रियों को एक मिनट का डेमो यानि दर्शन की वीडियो भी नि:शुल्क दिखाई जा रही हैं। वहीं एक से ज्यादा मंदिरों के दर्शन पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं।