img-fluid

पाकिस्‍तानी पासपोर्ट दुनिया का तीसरा सबसे खराब, जानिए भारत का नंबर

July 19, 2023

इस्‍लामाबाद (Islamabad)। आर्थिक संकट (Economic crisis) में घिरे पाकिस्‍तान की हर चीज में हालत खराब होती जा रही है। दुनिया भर में सबसे खराब हालात वाली लिस्ट में पाकिस्तानी पासपोर्ट (Pakistani passport) चौथे पायदान पर है। एक साल पहले भी इस पासपोर्ट की यही जगह थी। इस पासपोर्ट के जरिए केवल 32 जगहों पर जाया जा सकता है। 2022 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ( Henley Passport Index) में 199 पासपोर्ट को शामिल किया गया है।

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस प्रतिबंध और महामारी का डर खत्‍म होने के साथ ही साथ हवाई यात्रा फिर से शुरू हो गई है। सभी देशों ने अपने बॉर्डर भी खोल दिए हैं। इन सबके बीच ही लंदन स्थित हेनले एंड पार्टनर्स की तरफ से 190 से ज्‍यादा देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की गई है। इस लिस्‍ट में भारत की रैंकिंग में पांच अंकों का सुधार हुआ है। जबकि पाकिस्‍तान उससे काफी नीचे है। भारत के पासपोर्ट के साथ नागरिक 57 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। हेनले पासपोर्ट रैकिंग को आधिकारिक और वास्‍तविक माना जाता है। पिछले 18 सालों से यह रैकिंग जारी करने का काम कर रही है।

पाकिस्‍तान से बेहतर बांग्‍लादेश और नेपाल
आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्‍तान को पिछले साल इसी इंडेक्‍स में चौथा सबसे खराब पासपोर्ट करार दिया गया था। इस बार वह इंडेक्‍स में 100 नंबर पर है और उसकी रैंकिंग नीचे से तीसरी है। पाकिस्‍तान से बेहतर स्थिति बांग्‍लादेश और नेपाल की है। जहां बांग्‍लादेश को 96 रैंकिंग मिली है तो नेपाल को 98वां स्‍थाना मिला है। पाकिस्‍तान से नीचे सीरिया इराक और अफगानिस्‍तान ही हैं।

पिछली बार भारत भारत जहां रैकिंग में 85वें स्थान पर था तो इस बार वह 192 देशों में 80 नंबर पर आ गया है। भारतीय नागरिकों को इंडोनेशिया, थाइलैंड और रवांडा जैसे देशों समेत 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलेगी। जबकि 177 देशों जिनमें चीन, जापान, रूस, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के देश शामिल हैं, उनके लिए वीजा लेना पड़ेगा।



जापान तीसरे पर तो सिंगापुर नंबर वन
लंदन स्थित इमीग्रेशन एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स की रैंकिंग के अनुसार, पांच साल तक टॉप पर रहने के बाद, जापान तीसरे स्थान पर खिसक गया है। उसके पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के पहुंच सकने वाले देशों की संख्या में गिरावट आई। जबकि सिंगापुर सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। अमेरिका जो करीब एक दशक पहले रैंकिंग में टॉप पर था, अब दो स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर आ गया है।

यूरोप की वापसी
ब्रेग्जिट की वजह से मंदी के बाद यूके दो स्थानों की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। आखिरी बार वह साल 2017 में इस रैंकिंग पर था।यूरोप फिर से वापसी कर रहा है। जर्मनी, इटली और स्पेन 190 जगहों पर वीजा फ्री एंट्री के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के अलावा ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, लक्‍जमबर्ग और स्वीडन को तीसरी रैंकिंग मिली है। इन सातों देशों के नागरिक बिना वीजा के 189 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

Share:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बदला ट्विटर बायो, INDIA की जगह लिखा भारत

Wed Jul 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । विपक्षी एकजुटता की बेंगलुरु (Bangalore) में मंगलवार को दूसरी बैठक (opposition meeting) हुई। इस बैठक में इसे नया नाम ‘I.N.D.I.A’ मिला है। इसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने अपने ट्विटर बायो में ‘इंडिया’ की जगह अब ‘भारत’ लिखा है। साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved