लंदन। ब्रिटेन के सुरक्षा विश्लेषक काइल ऑर्टन ने कहा है कि पाकिस्तानी नीतियों ने पिछले काफी समय से आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। उसने हमेशा खुद को आड़ में रखा, जबकि जिहादी नेटवर्क ने ब्रिटेन में पैर फैला लिए। उन्होंने ब्रिटेन में आतंकी वारदातों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।
इस रिपोर्ट में बताया गया कि पश्चिम ने हमेशा 7/7 और 9/11 के सबक को नजरअंदाज किया लेकिन इस दौरान अंतरराष्ट्रीय जिहादी नेटवर्क ने ब्रिटेन में जगह बना ली। पॉलिसी रिसर्च ग्रुप की इस रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2005 में अलकायदा ने मोहम्मद सिद्दीकी खान नाम से एक आतंकी का वीडियो जारी किया, जिसमें वह पश्चिम के खिलाफ युद्ध का एलान कर रहा है।
पाकिस्तान में आईएसआई संचालित मसूद अजहर, ने 1993 में कश्मीर में जिहाद के लिए धन उगाने, आतंकियों को भर्ती करने व लोकल नेटवर्क के लिए ब्रिटेन का दौरा भी किया। इसके बाद कुछ आतंकी नेटवर्क आईएस में शामिल हो गए।
मसूद अजहर ने बनाया लंदनिस्तान का खाका
संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी मसूद अजहर ने 1990 के दशक में लंदनिस्तान कते लिए एक खाका भी बनाया, जहां जिहादियों ने मुस्लिम दुनिया में विद्रोहियों को संसाधन मुहैया कराए और लंदन में अपनी दुकानें स्थापित कीं। पॉलिसी रिसर्च ग्रुप की रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान ओसामा बिन लादेन, अयमान अल-जवाहिरी, अबू मुसाब अल-जरकावी जैसे आतंकी इन गतिविधियों को बढ़ाते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved