नई दिल्ली (New Delhi)। ओप्पो (OPPO) ने अपना लेटेस्ट मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन (Latest mid-range 5G smartphone) OPPO A3 को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस फोन पर गिले और चिकने हाथ के कनेक्शन के निशान नहीं पड़ते हैं। ओप्पो का यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन (Corning Gorilla Glass 7i Protection) के साथ आता है। फोन की खासियत इसकी सुपर फास्ट चार्जिंग (Super fast charging) और 50MP का रियर कैमरा है।
OPPO A3 की कीमत
ओप्पो A3 ट्रैंक्विलिटी ब्लैक, ऑरोरा पर्पल और माउंटेन स्ट्रीम ग्रीन कलर में आता है। ओप्पो A3 के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 1599 युआन (लगभग 18,365 रुपये) है, 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1799 युआन (लगभग 20,660 रुपये) है। टॉप-एंड 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 2099 युआन (लगभग 24,110 रुपये) है। फोन को 5 जुलाई से चीन में सेल किया जाएगा।
OPPO A3 के फीचर्स और स्पेक्स
OPPO A3 फोन में पंच-होल के अंदर 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें 12GB तक रैम है और Color OS 14 के साथ Android 14 चलाता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इसमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, इसमें एंटी-फॉल और वियर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन है, और यह धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है।
फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OPPO A3 में 6.59-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, वेट और ऑयल फिंगर टच है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved