• img-fluid

    ऑपरेशन कायाकल्प से सुधरेगी प्रमुख सडक़ें, इंदौर निगम को मिलेंगे 25 करोड़

  • February 18, 2023

    • सोमवार से होगी शुरुआत, 731 नगरीय निकायों को 550 करोड़ की राशि देगा शासन
    • प्रमुख सचिव नगरीय निकाय ने सभी आयुक्तों को भिजवाया योजना का विवरण

    इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले इंदौर (Indore) सहित प्रदेशभर की शहरी सडक़ों को ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Rejuvenation) के तहत दुरुस्त किया जा रहा है। सोमवार से मुख्यमंत्री इस अभियान की शुरुआत करेंगे। नगरीय प्रशासन ने 413 नगरीय निकायों को 750 करोड़ रुपए की राशि इस अभियान के तहत देना तय किया है। इसमें इंदौर नगर निगम को भी 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, हालांकि यह राशि ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित होगी। इसमें शहरी प्रमुख सडक़ों को ही शामिल किया जाएगा। गली, मोहल्ले, कॉलोनी की सडक़ें शामिल नहीं होगी। सडक़ों की न्यूनतम लम्बाई 500 मीटर निर्धारित की गई है। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास ने इस अभियान के तहत ली जाने वाली सडक़ों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी आयुक्त, सीईओ और संभागीय संंयुक्त संचालक को भिजवाए हैं।


    इन दिनों जोर-शोर से विकास यात्राएं भी निकाली जा रही है, जिसमें अलग-अलग मदों से भी सडक़, बिजली, पानी, ड्रैनेज सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर की प्रमुख सडक़ों को सुधारने का भी एक बड़ा अभियान ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। इसमें इंदौर सहित चारों बड़े शहरों को 25-25 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी, तो छोटे नगरीय निकायों को 7-7 करोड़ और नगर पालिकों को 3-3, तो परिषदों को 50-50 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। नगरीय प्रशासन विभाग का कहना है कि प्रदेश के जो 431 नगरीय निकाय हैं उनके जिम्मे 22 हजार किलोमीटर से अधिक सडक़ें आती हैं। हालांकि मंजूर की जा रही राशि कम है। इंदौर शहर की ही बात की जाए तो रोड नेटवर्क नगर निगम के अधीन जो है उसके मान से 25 करोड़ रुपए की राशि ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित होगी। शासन ने बेहतर सडक़ नेटवर्क उपलब्ध करवाने के दावे के साथ कायाकल्प अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई के मुताबिक इसमें प्रमुख सडक़ें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पहुंच मार्ग, अस्पतालों के पहुंच मार्ग के अलावा मुख्य बाजार की सडक़ों को शामिल किया जा सकेगा।

    Share:

    शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्र से 4 नाबालिग बच्चे लापता

    Sat Feb 18 , 2023
    इन्दौर (Indore)। पुलिस (Police) के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर से नाबालिग बच्चों (minor children) के गायब होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस के अनुसार अपहरण का पहला मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के कमल नगर का है। यहां पर किराए के मकान में रहने वाले सिद्धार्थ पिता रावजी सोलंकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved