• img-fluid

    SC वर्ग के लिए घोषणाओं का खोला पिटारा, संत रविदास जयंती पर बोले सीएम शिवराज

  • February 16, 2022

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) संत रविदास मंदिर बरखेड़ा पठानी में आयोजित संत के जन्म दिवस समारोह को वर्चुअल संबोधित (virtual addressing) कर रहे थे। चौहान ने कहा कि संत रविदास स्वरोजगार योजना (Sant Ravidas Self Employment Scheme) भी शुरू की जाएगी। जिसका संचालन अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम करेगा। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। इस वर्ग के लिए स्व रोजगार देने के लिए ब्याज अनुदान, आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना (ambedkar economic welfare scheme), एससी बहुल जिलों में संत रविदास सामुदायिक भवन (Sant Ravidas Community Hall) और भोपाल में बन रहे ग्लोबल पार्क (Global Park) का नाम संत रविदास पर करने का ऐलान किया।

    आपको बता दे की इसके पहले मध्य प्रदेश सरकार ने जनजातीय समुदाय और ओबीसी (Tribal Community and OBC) को खुश करने के लिए भी घोषणा की हैं। संत रविदास जयंती पर जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायतस्तर (gram panchayat level) पर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनके लिए सरकार ने अलग से राशि दी गई थी। कार्यक्रमों में संतों को सम्मानित किया गया और अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास के लिए स्वीकृति-पत्र भी सौंपे गये। संत रविदास स्वरोजगार योजना की घोषणा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसमें 25 लाख तक का लोन दिया जाएगा जिसका पांच फीसदी ब्याज सरकार भरेगी।


    मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना (Chief Minister Scheduled Caste Special Project) भी प्रारंभ करने का ऐलान किया। इसें अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार, कौशल उन्नयन, नवाचार के लिए 2 करोड़ तक का अनुदान देने की घोषणा की। सीएम ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भी शुरू करने की भी घोषणा की। इसमें कम लागत के उपकरण और पूंजी की आवश्यकता होने पर सरकार द्वारा एक लाख तक का लोन दिए जाने की घोषणा की और कहा कि अनुसूचित जाति बहुल आबादी वाले जिलों में संत रविदास सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे।

    कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना से पीड़ित हूं। दूसरी कोई बीमारी होती तो मैं नहीं रुकता। ये कार्यक्रम राजनीतिक कर्मकांड नहीं है। श्रद्धा का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी संत को याद किया और उनके भजन गाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऐसा चाहूं राज्य मैं मिले सभै को अन्न्” ये हमारा आदर्श वाक्य है। सरकारी सेवा (government service) में बैकलाग के पद भरे जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल संत रविदास के अनुयायी संतों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की।

    Share:

    इन लोगों को नहीं खाना चाहिए दही, हो सकता है ये बड़ा नुकसान

    Wed Feb 16 , 2022
    नई दिल्ली। दही स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन दही सभी को नहीं पचता। इसमें कैल्शियम (calcium) की भरपूर मात्रा होती है जो हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रोबायोटिक (probiotic) होते है जो आंत में गुड बैक्टीरियां (good bacteria) को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा त्वचा के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved