• img-fluid

    Omicron : UP समेत 5 राज्यों में नहीं टलेंगे चुनाव, आयोग का केंद्र को निर्देश- वैक्सीनेशन करें तेज

  • December 27, 2021

    नई दिल्ली।  चुनाव आयोग (Election commission) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अधिकारियों (officers) की सोमवार को मुलाकात हुई। इस दौरान हेल्थ मिनिस्ट्री (health ministry) ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड (UP, Punjab, Uttarakhand)  समेत 5 चुनावी (electoral) राज्यों में वैक्सीनेशन (vaccination) की स्थिति के बारे में आयोग को जानकारी दी। मीटिंग के बाद आयोग ने केंद्र सरकार (central government) से कहा कि वह चुनावी राज्यों में टीकाकरण (vaccination) तेज करे ताकि इलेक्शन तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका (corona vaccine) लग चुका हो। आयोग के इस आदेश से माना जा रहा है कि यूपी समेत पांचों राज्यों में विधानसभा के चुनाव नहीं टाले जाएंगे। हालांकि चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच जनवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर से बैठक होगी। इस मीटिंग में चुनावों को टालने या कराए जाने पर अंतिम फैसला हो सकता है। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, (UP, Punjab, Uttarakhand,) गोवा और मणिपुर (Manipur) में 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होना है। लेकिन कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants)  के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई जा रही है। पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  और चुनाव आयोग (Election commission)  से अपील की थी कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए चुनावों को टाल दिया जाए। उसके बाद आयोग ने कहा था कि हम अगले सप्ताह इस बारे में फैसला लेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय से मीटिंग के बाद चुनाव आयोग ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इलेक्शन तय समय पर हो सकते हैं। 


    केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अजय भल्ला ने चुनाव आयोग को बताया कि किस राज्य में कितना टीकाकरण हुआ है। उत्तराखंड और गोवा में करीब 100 फीसदी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने वाली है। इसके अलावा यूपी में 85 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। पंजाब और मणिपुर में यह दर 80 फीसदी है। चुनाव आयोग ने हेल्थ मिनिस्ट्री से कहा है कि जिन राज्यों में वैक्सीनेशन कम है, वहां गति में इजाफा किया जाए। आयोग के इस आदेश से संकेत मिले हैं कि ओमिक्रॉन के चलते ये चुनाव टाले नहीं जाएंगे, यह तय समय पर ही होंगे।


    रैलियों पर लग सकती है रोक, जनवरी में अधिसूचना

    सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग अपने शेड्यूल पर टिका रहना चाहता है। आयोग ने चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के स्वास्थ्य सचिवों के साथ ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है। इन राज्यों में वैक्सीन कवरेज और ओमिक्रॉन केसेज का आंकड़ा भी मांगा है। हालांकि कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग कुछ सख्त कदम उठा सकता है। चुनाव के पहले राज्यों के हालात को समझ कर इसका फैसला किया जाएगा। चुनाव को लेकर अधिसूचना जनवरी में जारी हो सकती है।

    ओमिक्रॉन के बाद भी क्यों चुनाव नहीं टालना चाहता आयोग

    दरअसल चुनाव न होने की स्थिति में यूपी समेत 5 राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना होगा। यदि ऐसा होता है तो चुनाव की जो तैयारियां हो चुकी हैं, वह स्थगित हो जाएंगी। इसके बाद नए सिरे से पांचों राज्यों में चुनाव की तैयारियां करनी होंगी। चुनाव आयोग इस बार प्रचार और भीड़ प्रबंधन पर एहतियातन कड़े कदम उठा सकता है।

    Share:

    दिल्ली में डेंगू का कहर, 23 की मौत, 9500 से अधिक मामले अब तक दर्ज

    Mon Dec 27 , 2021
    नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) से 6 और लोगों के मौत (6 more People Died) के मामले सामने आए हैं। दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा अब 23 (23 died) हो गया है, वहीं इस वर्ष डेंगू के कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved