डेस्क। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ी नसीहत दे दी है। सीएम ने कांग्रेस पार्टी से कहा कि वह EVM को लेकर अपनी शिकायतें करना बंद करे और चुनाव (Election) के परिणाम स्वीकार करे। बता दें कि हाल ही में हुए कई राज्यों के चुनावों में हार झेलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने EVM में गड़बड़ी का दावा किया है। उमर अब्दुल्ला ने इसके साथ ही परिवारवाद के आरोपों समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है।
भाजपा द्वारा परिवारवाद की राजनीति के आरोप को उमर अब्दुल्ला ने खारिज कर दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि राजनीतिक परिवार से जुड़ा होना आजीवन सफलता की कुंजी नहीं है। साथ ही उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि भाजपा अपने सहयोगी पार्टियों के सामने इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाती जिन पर परिवारवाद को कायम रखने के आरोप लगाए जा सकते हैं।
उमर अब्दुल्ला ने अपने बेटों के राजनीति में एंट्री को लेकर भी जवाब दिया है। उनके दोनों बेटे जमीर और जहीर वकील हैं और उन्होंने हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पिता के साथ जमकर चुनाव प्रचार में भाग लिया था। सीएम अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या उनके परिवार की चौथी पीढ़ी राजनीति में आएगी उमर अब्दुल्ला ने कहा- “वे जो भी स्थान चाहते हैं उन्हें उसे स्वयं तैयार करना होगा। उन्हें तश्तरी में रखकर कोई कुछ नहीं देगा।’’ बता दें कि उमर अब्दुल्ला के दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला ने भी जम्मू कश्मीर की राजनीति में अहम रोल निभाया है।
उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर भी हमला किया। उन्होंने कहा- “परिवारवाद की राजनीति को लेकर भाजपा की आलोचना केवल राजनीतिक पाखंड है। उमर अब्दुल्ला ने कहा,‘‘भाजपा केवल अपनी सुविधा के मुताबिक परिवारवाद की राजनीति का विरोध करती है। उन्हें अपने सहयोगियों की परिवारवाद की राजनीति से कोई समस्या नहीं है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved