चेन्नई। तमिलनाडु में एक और नर्सिंग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नर्सिंग छात्रा ने दावा किया था कि, अज्ञात आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद आरोपी उसे डिंडीगुल रेलवे स्टेशन के पास छोड़ कर फरार हो गए। अब इस मामले में पुलिस की ओर से अहम जानकारी सामने आई है।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस ने बताया कि, घटना की शिकायत के बाद छात्रा को मेडिकल जांच के लिए डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पुलिस को अपहरण या यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला है। जांच में पाया गया है कि छात्रा ने मानसिक तनाव के कारण झूठी शिकायत दर्ज कराई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved