इंदौर। डेढ़-दो माह पहले नेहरू पार्क मेें बच्चों की टाय ट्रेन दौड़ाने की शुरुआत फिर हुई है। वर्षों से वहां ट्रेन बंद पड़ी थी। उदयपुर की एक फर्म ने यह काम किया था और अब इसी फर्म को नगर निगम विश्रामबाग में टाय ट्रेन चलाने का काम सौंपने जा रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है और एमआईसी में चर्चा होना है।
बीते तीन-चार वर्षों से विश्रामबाग और वहां बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का काम तेजी से शुरू किया गया था, लेकिन बाद में कुछ दिक्कतों के चलते स्विमिंग पूल का काम रुक गया था। नगर निगम 10 करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल का निर्माण करवा रहा है और वहां बनाए गए विशाल उद्यान का काम पूरा हो गया है। वहां आकर्षक पाथवे बनाने से लेकर गजीबो बनाए गए हैं। इसके अलावा पूरे उद्यान परिसर में वाटर बाडी का निर्माण करने के साथ-साथ विभिन्न प्रजातियों के आकर्षक पौधे लगाने के अलावा बच्चों के खेल उपकरण से उद्यान को संवारा गया है।
निगम की उद्यान एवं जनकार्य समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक अब वहां नेहरू पार्क के पैटर्न पर बच्चों के लिए टाय ट्रेन चलाने की योजना है। यह इन्दौर का दूसरा गार्डन होगा, जहां बच्चों के लिए ट्रेन चलाने की शुरुआत होगी। इसके लिए नेहरू पार्क में टाय ट्रेन का जिम्मा संभाल रही उदयपुर की फर्म को ही इसका प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा गया है। निगम यहां भी नेहरू पार्क पैटर्न पर ही रेल पटरियां और डिब्बों से लेकर सारा कार्य फर्मों से क राएगी। बदले में उसे किसी प्रकार की राशि खर्च नहीं करना पड़ेगी। संबंधित फर्म रेल चलाने के दौरान निगम द्वारा निर्धारित किराए से अपनी आय अर्जित करेगी। बदले में हर साल निगम को 50 हजार रुपए का भुगतान फर्म द्वारा किया जाएगा। इस प्रस्ताव को आने वाले दिनों में होने वाली एमआईसी की बैठक में रखा जाएगा व चर्चा और मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस पर काम शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved