img-fluid

अब रीगल से मधुमिलन तक की सडक़ चमचमाने लगी

October 22, 2024

  • 10 से 15 दिन में पूरा होगा कार्य, म्यूरल और विद्युत साज-सज्जा का काम बाकी

इंदौर (Indore)। नगर निगम ने पिछले दिनों रीगल से मधुमिलन तक की सडक़ को संवारने का काम शुरू किया था, जो अब 10 से 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। पूरी सडक़ को आदर्श सडक़ बनाने के लिए न केवल आकर्षक इंटरलॉकिंग लगाई गई, बल्कि वहां अलग-अलग म्यूरल और बोलाट भी लगाए गए हैं। अब पूरे मार्ग पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है। ग्रेटर कैलाश रोड पलासिया की सडक़ के समान रीगल चौराहे से मधुमिलन तक सडक़ संवारने का काम साढ़े तीन करोड़ में पिछले दिनों एक स्थानीय फर्म को नगर निगम द्वारा सौंपा गया था।

कई दिनों तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामला उलझन में रहा और जैसे-तैसे काम शुरू कराया गया। इस सडक़ के लिए ठेकेदार ने पुराने सारे ब्लॉक हटाकर नए आकर्षक ब्लॉक पूरे क्षेत्र में और सडक़ किनारे लगाए हैं। साथ ही वहां अलग-अलग बोलाट, आकर्षक पेड़-पौधे लगाने का काम पूरा कर लिया है। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक 10 से 15 दिनों में सारा काम पूरा कर लिया जाएगा और अब वहां अलग-अलग हिस्सों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है। कुछ स्थानों पर म्यूरल बनाने का काम अंतिम दौर में है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर रीगल चौराहे को भी संवारने के लिए कुछ प्लानिंग की जा रही है, ताकि वहां भी सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सुगम यातायात के लिए कई कार्य हो सकें।


अब एमवाय तक भी सडक़ संवरेगी
पहले नगर निगम का प्रस्ताव था कि रीगल से मधुमिलन चौराहे तक सडक़ को आदर्श मार्ग बनाया जाए, लेकिन अब निगम इस कार्य को एमवाय अस्पताल के हिस्से तक करने की तैयारी में है। वहां भी सडक़ को इसी पैटर्न पर सजाया-संवारा जाएगा और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के अलावा दीवारों पपर पेंटिंग के साथ-साथ म्यूरल्स बनाए जाएंगे। इसके लिए निगम द्वारा नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

Share:

मुश्किल है इंदौर में डबल डेकर चल पाना

Tue Oct 22 , 2024
2 करोड़ की बस… 20 करोड़ की टोपी इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर में उधार की डबल डेकर डेमो बस लाकर वाहवाही बटोरने वाले नगर निगम के लिए शहर में इन बसों का संचालन संभव नहीं है। वैसे भी ये बसें बस निर्माता कंपनी ने इंदौर में अपने फिजिबिलिटी सर्वे के लिए भेजी हैं, जिसका सेहरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved