img-fluid

अब राशन दुकानों पर भी मिलेंगे छोटे गैस सिलिंडर, डीलरों को मिलेगा मुद्रा लोन

October 28, 2021

नई दिल्ली। देशभर की उचित मूल्य दुकानों पर अब छोटे एलपीजी सिलेंडर(small LPG cylinder) भी मिलेंगे। साथ ही सरकार(Government) ने इन दुकानों पर वित्तीय सेवाएं देने (providing financial services at stores) और पूंजी बढ़ाने के लिए अपने डीलरों को मुद्रा लोन देने का प्रस्ताव(Mudra loan proposal to dealers) भी रखा है। देश में कुल 5.32 लाख राशन दुकानें (ration shops) हैं। छोटे एलपीजी सिलेंडर (small LPG cylinder) के इस कदम के साथ केंद्र अपनी सेवाओं को गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ताओं के करीब ले जाने का लक्ष्य बना रहा है।



खाद्य सचिव सुधांशु पांडे (Food Secretary Sudhanshu Pandey) की अध्यक्षता में राज्य सरकारों के साथ हुई वर्चुअल बैठक (virtual meeting) में यह प्रस्ताव रखा गया। खाद्य सचिव ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में वित्तीय लेनदेन बढ़ाने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है। जल्द ही इन दुकानों को नए तेवर और कलेवर में सजा कर उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
इसमें डीलरों को मुद्रा कर्ज योजना के माध्यम से आसान किस्तों में कर्ज देने की योजना का प्रस्ताव है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर योजना की जानकारी देते हुए इसे एक बड़ा कदम बताया। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Share:

अमेरिका के रक्षा उप मंत्री बोले- अफगानिस्तान में अभी भी फंसे हैं 439 अमेरिकी, जल्‍द लाएंगे वापस

Thu Oct 28 , 2021
वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब भी करीब साढ़े चार सौ अमेरिकी (439 American) फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर बाइडन प्रशासन(Biden Administration) के संपर्क में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) Pentagon (US Ministry of Defense) ने सीनेट की कार्यवाही के दौरान कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में 439 अमेरिकी अभी भी फंसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved