मुंबई: आमतौर पर लोक सेवा आयोग के तहत होने वाली भर्ती परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाती हैं, लेकिन महाराष्ट्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है. उन्होंने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग यानी एमपीएससी (MPSC) के माध्यम से आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाएं मराठी में आयोजित की जाएंगी. बीते बुधवार को उन्होंने राज्य विधान परिषद में शिवसेना विधायक मिलिंद नार्वेकर द्वारा उठाए गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए ये घोषणा की.
सीएम ने कहा, ‘जब मामला कोर्ट में लाया गया, तो सरकारी स्तर पर चर्चा हुई और पाया गया कि इन विषयों के टेक्स्ट बुक्स मराठी में उपलब्ध नहीं थे. इसे कोर्ट के ध्यान में लाया गया और उसने तर्क स्वीकार कर लिया’. मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्निकल विषयों के लिए मराठी टेक्स्ट बुक्स उपलब्ध कराने के प्रयास चल रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved