• img-fluid

    अब तो उद्धव शिवसेना ने भी बाला साहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहना बंद किया, फडणवीस का राहुल पर तंज

  • November 15, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम (deputy cm) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री (CM) बटेंगे तो कटेंगे (if you split you will cut) के नारे का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष के कथित सेक्युलरिज्म पर भी तंज कसा और कहा कि विपक्ष के सेक्युलरिज्म का मतलब सिर्फ हिंदू विरोध है।

    राहुल गांधी पर साधा निशाना
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा था राहुल गांधी बाला साहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहेंगे या नहीं? जब इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने बाला साहेब ठाकरे के नाम पर जितनी भी विकास परियोजनाओं का नामकरण किया है, उन्हें सिर्फ बाला साहेब ठाकरे नहीं बल्कि ‘हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे’ नाम से नामकरण किया गया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे की सहयोगी पार्टी और उनके नेता बाला साहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहने से क्यों डरते हैं?’


    उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘राहुल गांधी को तो भूल ही जाइए खुद उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भी उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहना बंद कर दिया है और शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे कहकर संबोधित करते हैं।’

    ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का किया समर्थन
    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बटेंगे तो कटेंगे के नारे का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुझे योगी आदित्यनाथ के इस नारे में कोई खामी नजर नहीं आती। अगर हम इतिहास देखें तो जब भी ये देश जाति, प्रांत या समुदाय में बंटा है तो ये देश गुलाम बना है।

    फडणवीस ने इस दौरान वोट जिहाद का मुद्दा उठाया और कहा कि ‘लोकसभा चुनाव के दौरान धर्मस्थानों से लोगों को पार्टी विशेष को वोट करने की अपील की गई।’ फडणवीस ने कहा कि ‘मैं ऐसे लोगों से पूछता हूं कि ये कौन सा सेक्युलरिज्म है? हमारी पार्टी ने मंदिरों में लोगों को इकट्ठा करके भाजपा को वोट देने के लिए नहीं कहा। महा विकास अघाड़ी गठबंधन मुस्लिम उलेमाओं के तलवे चांट रहा है।’

    ‘अजित पवार को लोगों की भावनाएं समझने में थोड़ा समय लगेगा’
    महायुति की सहयोगी पार्टी एनसीपी के नेता अजित पवार ने बंटेंगे तो कटेंगे के नारे का विरोध किया है और कहा है कि ऐसे नारों के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है। इस पर फडणवीस से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘अजित पवार कई दशकों तक ऐसी पार्टियों के साथ रहे हैं, जो खुद को कथित सेक्युलर बताती हैं। वे ऐसे लोगों के साथ रहे हैं जो हिंदुत्व का विरोध करते हैं, इसलिए उन्हें लोगों की भावनाएं समझने में थोड़ा समय लगेगा।’

    सीएम पद की दावेदारी पर बोले- पार्टी नेतृत्व लेगा फैसला
    देवेंद्र फडणवीस से जब सीएम पद की दावेदारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘अभी इस बारे में कोई चर्चा नहीं है। हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। नतीजों के बाद सभी सहयोगी पार्टियां मिलकर बैठेंगी और सीएम पद पर फैसला करेंगी। मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं और हमारी पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर फैसला करेंगे। मैं इस खेल का हिस्सा नहीं हूं।’

    Share:

    न्यूजीलैंड की सांसद ने पार्लियामेंट में किया माओरी हाका नृत्य, विधेयक की कॉपी भी फाड़ी

    Fri Nov 15 , 2024
    डेस्क: न्यूजीलैंड (New Zealand) की संसद (Parliament) में गुरुवार (14 नवंबर 2024) को एक दिलचस्प सीन देखने को मिला. दरअसल, अपने भाषणों की वजह से चर्चा में रहने वाली और सबसे कम उम्र की माओरी सांसद हाना-रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क (Hana-Rawhiti Kariariki Mapei-Clark) ने सदन में स्वदेशी संधि विधेयक (Indigenous Treaty Bill) के विरोध में उत्साहपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved