इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) में परीक्षा और परिणाम (Exam & Result) को लेकर छात्रों के हंगामे (student riots) और नारेबाजी (sloganeering) होना आम बात है, लेकिन नालंदा परिसर (Nalanda Complex) में प्रोफेसर द्वारा साथ में लाए जा रहे श्वान को लेकर दोनों ही प्रमुख छात्र संगठन लामबंद हो गए हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने प्रोफेसर नम्रता शर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
यूनिवर्सिटी के हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर की डायरेक्टर डॉ नम्रता शर्मा अपने साथ एक पालतू श्वान को लेकर आती है। मैडम के श्वान प्रेम से छात्रों को काफी दिक्कत हो रही थी। एबीवीपी से जुड़े एक छात्र पर यह श्वान लपका भी, एनएसयूआई भी इस पर विरोध जता चुकी हैं। दोनों ही संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई के लिए कुलपति से आग्रह किया है।
View this post on Instagram
छात्र यहां भी नहीं रुके और यूनिवर्सिटी परिसर में श्वान और मैडम से संबंधित पोस्टर भी लगा दिए हैं। इसके बाद प्रबंधन ने प्रोफेसर नम्रता शर्मा को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण चाहा है। मामले में डॉ नम्रता फिलहाल मौन है। छात्र संगठनों का यह कहना है कि कोई भी फैकल्टी अपने साथ इस प्रकार का श्वान प्रेम नहीं जता रहा। शर्मा मैडम अपने साथ जो श्वान ला रही है, वह आक्रामक रहता है, जिसके कारण परिसर में अक्सर माहौल खराब हो जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved