• img-fluid

    सैनिकों की तैनाती पर उत्तर कोरिया ने तोड़ी चुप्पी, मंत्री बोले, मरते समय तक देंगे रूस का साथ

  • November 02, 2024

    मास्‍को। उत्तर कोरिया (North Korea) ने रूस में अपने सैनिकों की तैनाती पर पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह यूक्रेन में चल रहे जंग में आखिरी मौके तक रूस का साथ देगा। रूस (Russia) की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने कहा, “हम एक बार फिर यह दोहराते हैं कि हम जीत के दिन तक अपने रूसी साथियों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।” विदेश मंत्री ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद यह बयान दिया है। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने उत्तर कोरियाई सेना की तैनाती पर पश्चिमी देशों के दावों का उल्लेख नहीं किया।



    शुक्रवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने कहा, “हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व में रूसी सेना अपने राज्य के अधिकारों और सुरक्षा के लिए अपने संघर्ष में निश्चित रूप से एक बड़ी जीत हासिल करेगी।” इस दौरान रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने दोनों देशों की सेनाओं और विशेष सेवाओं के बीच घनिष्ठ संबंधों की सराहना की है। लावरोव ने कहा, “दोनों देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित हुए हैं। इससे हमारे नागरिकों को अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। रूस ने कुछ महीने पहले ही प्योंगयांग के साथ एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

    गौरतलब है कि अमेरिका सहित कई यूरोपिय देशों ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने हजारों सैनिकों को रूस भेजा है और यूक्रेन युद्ध में जल्द ही उनकी तैनाती की जाएगी। इससे पहले अमेरिका ने कहा है कि लगभग 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में प्रशिक्षण ले रहे हैं और उन्हें यूक्रेन में लड़ने के लिए तैनात किया जा सकता है। वहीं गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दक्षिण कोरियाई मीडिया से बात करते हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती पर दुनिया के देशों की चुप्पी की निंदा की है।

    Share:

    पाकिस्‍तान एयरलाइन बेचने चले शहबाज शरीफ, नहीं मिल रहे खरीदार !

    Sat Nov 2 , 2024
    इस्‍मालाबाद । गहरे कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लिए अब अपने ही राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए (Pakistan International Airlines) को चलाना मुश्किल हो गया है। घाटे में चल रही इस एयरलाइन को बेचने की योजना के तहत शहबाज शरीफ सरकार ने बोली प्रक्रिया आयोजित की लेकिन इसमें केवल एक ही खरीदार सामने आया, और उसने भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved