इंदौर। कोरोना की वापसी को लेकर अभी हल्ला मचाया जा रहा है। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना मरीज बढ़े हैं और विदेश से आए यात्रियों की जांच में भी एक दर्जन से ज्यादा मरीज निकले हैं। गनीमत है कि अभी इंदौर में कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला। अलबत्ता आज स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों की मॉकड्रिल सुबह से कर रहा है, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर से लेकर दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी जाएंगी।
पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। वहीं इंदौर में पूर्व में मिले एक मरीज का घर पर ही इलाज चल रहा है। पूरे प्रदेश में मात्र 4 एक्टिव मरीज कोरोना के बताए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ केन्द्र के निर्देश पर आज देशभर में अस्पतालों और उनसे जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर में भी सुबह 9 बजे से स्वास्थ्य विभाग ने ये मॉकड्रील शुरू की, जिसमें बिस्तरों की क्षमता, आइसोलेटर बेड, ऑक्सीजन प्लांट, डॉक्टर्स, नर्स, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी से लेकर कोरोना प्रोटोकॉल से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं देखी जाएंगी। एम्बूलेंस की व्यवस्था, कोविड टेस्टिंग, आरटीपीसीआर, मास्क, सैनेटाइजर से लेकर आवश्यक दवाइयों की जानकारी ली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved