• img-fluid

    ‘Taarak Mehta…’ के ‘पोपटलाल’ का नहीं कोई जवाब, चाइनीज फिल्म में कर चुके हैं काम

  • June 27, 2021

    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लंबी-चौड़ा स्टारकास्ट हैं. इसी में से एक हैं ‘पोपटलाल’ (Popatlal) का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक (Shyam Pathak). श्याम पाठ शो में एक बैचलर पत्रकार का रोल निभा रहे हैं. श्याम से जुड़ी कई खास बातें हम आज आपसे साझा करेंगे.

    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘पोपटलाल’ (Popatlal) का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक मंझे हुए कलाकार हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. यही नहीं एक्टर विदेशी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. श्याम पाठक (Shyam Pathak) ने चाइनीज फिल्म में भी काम किया है. फिल्म का नाम ‘लस्ट, कॉशन’ (Lust, Caution) है.

    चाइनीज फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्याम पाठक (Shyam Pathak) ने एक सुनार की भूमिका निभाई थी. वो फिल्म में जूलरी दुकान में गहने बेचते नजर आए थे. श्याम पाठक ने ये रोल बखूबी निभाया था. श्याम पाठक (Shyam Pathak) फिल्म में बहुत ही बढ़िया अंग्रेजी बोलने वाले सुनार बने थे. वो पुरी तरह से किरदार में ढल गए थे, ठीक वैसे ही जैसे वो पोपटलाल के किरदार में फिट बैठते हैं. श्माम इस रोल में जच रहे थे. वो सूट-बूट पहने फिल्म में नजर आए थे.


    श्याम पाठक (Shyam Pathak) फिल्म में जिस दुकान में गहने बेचते थे उसका नाम चांदनी चौक ज्वैलर्स था, जिसके मालिक का किरदार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने निभाया. दोनों साथ में कई सीन्स में नजर आए हैं. श्याम पाठक (Shyam Pathak) की फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ की कहानी जापान के कब्जे के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित थी.

    फिल्म में छोटी-छोटी चीजों का भी ध्यान रखा गया था. फिल्म कई इरॉटिक सीन्स से भरपूर है. सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अभिनय किया है. श्याम पाठक (Shyam Pathak) की फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ को अमेरिका में NC-17 रेटिंग दी गई थी. श्याम पाठक ज्यादातर हिस्सों में सफेद शर्ट, वेस्ट कोट और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘पोपटलाल’ (Popatlal) का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने कई और पॉपुलर शोज में भी काम किया है. श्याम ‘जसुबेन जयंतीलाल जोशी की जॉइंट फैमिली’ और ‘सुख बाय चांस’ का भी हिस्सा रहे हैं.

    श्याम पाठक (Shyam Pathak) शुरुआती दिनों में चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में ऐडमिशन भी लिया, लेकिन उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. श्याम पाठक (Shyam Pathak) के CA की पढ़ाई छोड़ने के पीछे एक वजह थी, उन्हें एक्टिंग का शौक लग गया था. वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा आ गए. आगे की पढ़ाई की और एक्टिंग में अपना हाथ आजमाने लगे. आज घर-घर में श्याम पाठक ‘पोपटलाल’ के नाम से मशहूर हैं.

    Share:

    जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से हुए दो धमाके, आतंकी एंगल की जांच में जुटी NIA की टीम

    Sun Jun 27 , 2021
    जम्मू: जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के अंदर देर रात दो धमाके हुए. पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर हुआ और दूसरा धमाका ठीक 5 मिनट बाद 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ. हालांकि, इन धमाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ है. वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि पहला धमाका बिल्डिंग की छत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved