img-fluid

वर्ल्ड कप के बाद अब न्यूजीलैंड सीरीज, राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे कोच की कमान !

November 11, 2022

नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) में भारतीय टीम (Indian team) को सेमीफाइनल (semi-finals) में इंग्लैंड (England) के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय का सफर अब यहीं खत्म हो गया. मगर अब ज्यादातर खिलाड़ी भारत नहीं लौटेंगे. वह यहीं से सीधे पास ही में न्यूजीलैंड जाएंगे.

दरअसल, भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है.


द्रविड़ की जगह लक्ष्मण हो सकते हैं कोच
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कोचिंग की कमान द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण संभालते दिखाई देंगे. इस दौरे के बाद फिर से द्रविड़ अपना चार्ज संभाल लेंगे. बता दें कि द्रविड़ के अलावा बाकी स्टाफ को भी आराम दिया गया है. इस दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में रहेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है.

इन स्टार प्लेयर्स को न्यूजीलैंड दौरे से आराम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं. यानी ये सभी प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अपने घर ही लौटेंगे. नवंबर के बाद दिसंबर में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

भारत और न्यूजीलैंड शेड्यूल
• 18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी-20, वेलिंगटन
• 20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
• 22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी-20, ऑकलैंड

• 25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड
• 27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
• 30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

Share:

Haryana : सोनीपत में सरपंच पद के उम्‍मीदवार की गोली मारकर हत्या, प्रचार कर घर वापस लौट रहे थे पिता-पुत्र

Fri Nov 11 , 2022
सोनीपत । हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले (Sonipat District) के गोहाना कस्बे के गांव छिछड़ाना में देर रात सरपंच पद (Sarpanch post) के उम्मीदवार दलबीर (dalbir) व उनके बेटे पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर दी। गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। घटना का पता लगने पर मौके पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved