img-fluid

इन्दौर में टीबी बीमारी के नए वेरिएंट आ रहे सामने

September 18, 2021

फेफड़ों के अलावा अब पेट की आंतो, हड्डियों के जोड़ , व गले को चपेट ले रही है टीबी
इन्दौर।  टीबी बीमारी (tb disease) के अब नए वेरिएंट (new variants) सामने आ रहे है फेफड़ो के अलावा अब टीबी पेट (tb stomach) की आंतो (intestines) हड्डियो (bones) व गले को चपेट में ले रही है। यह खुलासा डाक्टरो (doctors) के पास इलाज कराने का रहे मरीजो की जांच के बाद हुआ। डाक्टरो के अनुसार 2 सालो से कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से टीबी की बीमारी न सिर्फ फिर से सिर उठाने लगी है बल्कि यह नए रूप में शरीर के अन्य अंगों में उभरने लगी है।


सरकार (government) पूरे देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए टीबी मरीजो पर हर साल करोड़ो रूपये खर्च कर रही है जिसके अच्छे परिणाम भी नजर आने लगे है, मगर कोरोना संक्रमण के चलते टीबी के जो नया वेरियंट सामने आया है उसने डाक्टरो को हैरानी में डाल दिया है। डाक्टर ने बताया कि इंदौर ही नही सारे राज्य व देश में 40 प्रतिशत लोगो मे टीबी के साइलेंट वैक्टीरिया मौजूद है । जो प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने की वजह से सुसुप्त अवस्था रहते है मगर जैसे ही इम्युनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ती है तो यह वैक्टीरिया सक्रिय हो जाते है। पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते सैंकड़ो लोगो मे डाइबिटीज (diabetes) हो गयी है जिसके चलते इम्युनिटी (immunity) कमजोर हो चुकी है इसी वजह से कई लोग टीबी की चपेट में आ रहे है। अब टीबी सिर्फ फेफड़ो में ही नही बल्कि गले मे गठन बन कर उभर रही है तो किसी की पेट की आंतो को चपेट में ले रही है, इसकी वजह से मरीज को भूख नही लगती पेट दर्द होता रहता है लूज मोशन (loose motion)  होने लगते है। हड्डियो के जोड़ो में हमेशा दर्द बना रहता है । यह सब टीबी के नए वेरिएंट के लक्षण है।

Share:

युवा मोर्चा अध्यक्ष का फीका स्वागत, 1 और 4 में दिखी ताकत

Sat Sep 18 , 2021
राजबाड़ा पर दो विधानसभा के 100 लोग भी इकट्ठा नहीं हुए इन्दौर। पहली बार शहर आए भाजपा (BJP)  युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार (State President of Yuva Morcha Vaibhav Panwar) के स्वागत में युवा मोर्चा के नेताओं ने खूब होर्डिंग्स-पोस्टर लगाए, लेकिन भीड़ जुटाने में कई नेता फीके पड़ गए। विधानसभा (Assembly)  स्तर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved