इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने लेटेस्ट व दमदार स्मार्टफोन Redmi 9 Power के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के वेरियेंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है । आपको बता दें कि Redmi 9 Power स्मार्टफोन भारत में 4जीबी रैम वेरिएंट के साथ आ रहा था। इस वेरिएंट को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। इस फोन में बाकी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस के साथ कोई बदलाव नहीं किया गया है । Redmi 9 Power में आपको फुल HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा कोर एसओसी के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। हम आपको यहां फोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स औऱ सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Redmi 9 Power स्मार्टफोन कीमत (Redmi 9 Power Price)
बात करें कीमत की तो Redmi 9 Power के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। फोन के नए वेरिएंट को भारत में Amazon, Mi.com, Mi Homes, और Mi Studios के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे देशभर में 10 हजार रिटेल स्टोर के जरिए भी खरीदा जा सकता है। Redmi 9 Power के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 10,999 रुपये और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था।
Redmi 9 Power स्मार्टफोन खास फीचर्स (Special Features)
Redmi 9 Power एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डॉटनॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर काम करता है। रेडमी फोन का डायमेंशन 162.3×77.3×9.6 एमएम और वज़न 198 ग्राम है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर (Proximity sensor) भी शामिल हैं। Redmi 9 Power पर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Redmi 9 Power की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटुथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved