खंडवा (Khandva)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में कत्ल की हैरान कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। पिपलोद थाने के सरमेश्वर गांव (Sarmeshwar Village) में कन्फ्यूजन के चलते एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला की जान ले ली। दरअसल, हुआ यूं कि गांव में एक दंपति के घर बिजली नहीं थी। इस पर उन्होंने लाइनमैन रमेश को भला बुरा कहना शुरू किया। पड़ोस के शख्स का नाम भी रमेश था। पड़ोसी रमेश को लगा कि दंपति उसे गाली दे रहे हैं। इस पर वह आपा खो बैठा और दंपति के घर में घुसकर पति पत्नी को जमकर पीटा। हमले में घायल महिला ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया जबकि उसके पति की हालत भी नाजुक है।
पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब आरोपी को पता चला की दंपति उसको गाली नहीं दे रहे थे। दंपति रमेश नाम के लाइनमैन (lineman) को भला बुरा बोल रहे थे, तो उसको अपने किए पर बेहद अफसोस हुआ। हालांकि, तब तक वह एक हत्या कर चुका था। एक छोटी सी गफलत के चलते हत्या जैसा जघन्य वारदात उसके हाथों हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किसी दंपती के घर की लाइट बंद हो गई थी। वे बिजली सुधारने वाले रमेश को कोस रहे थे।
दंपति की बातें पड़ोसी रमेश के कान तक पहुंची तो उसे लगा कि वो उसको गालियां दे रहे हैं। इसके बाद उसने गुस्से में दंपती को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। फूलचंद के घर के पास ही उनकी भाभी मुन्नीबाई रहती हैं। उन्होंने बताया कि फूलचंद ने बिजली कंपनी में बिल के तीन हजार रुपए जमा किए फिर भी रमेश नाम के लाइनमैन ने ठीक से कनेक्शन (connection) नहीं किया। रमेश के कारण परिवार परेशान था। इसी बात पर दंपति चिल्ला रहे थे।
फूलचंद की बेटियों की शादी हो गई है। एक छोटा बेटा है जो बार-बार मां को याद कर रहा है। पुलिस ने आरोपी रमेश को गांव में घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। खंडवा डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान के अनुसार, गुरुवार रात साढ़े 11 बजे सरमेश्वर में रहने वाली 35 वर्षीय बद्रीबाई पति फूलसिंह तड़वी के घर की लाइट चली गई। इस पर दंपती घर के आंगन में आकर बैठ गए। वे बिजली सुधारने वाले रमेश को कोस रहे थे कि बिल भरने के बाद भी उसने कनेक्शन ठीक से नहीं किया।
इस पर घर के पास रहने वाला रमेश को लगा कि दोनों उसे गालियां दे रहे हैं तो उसने गुस्से में लाठी से बद्रीबाई पर हमला कर दिया। पति फूलसिंह ने रमेश को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। उसने उनको भी लाठियों से पीटा। दोनों के सिर फूट गए। बद्रीबाई अचेत होकर वहीं गिर गईं। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान देर रात बद्रीबाई ने दम तोड़ दिया। फूल सिंह की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी रमेश के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved