बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal affected Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों ने दो लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार (Reward Naxalite arrested) किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसबाका और गगनपल्ली गांव के बीच सुरक्षाबलों ने जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर नौ के सदस्य मड़कम शंकर ऊर्फ शंकरैया (35) को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुसबाका और गगनपल्ली गांव के बीच पहुंचे संयुक्त दल ने घेराबंदी कर शंकर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि शंकर पर पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुंरग लगाने, ग्रामीण की हत्या करने समेत कई नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved