img-fluid

NASA की चेतावनी- इस तारीख तक धरती को तबाह कर सकता है ये एस्टेरॉयड

March 08, 2023

नई दिल्ली: अंतरिक्ष के रहस्यों का राजफाश करने में जुटी नासा ( National Aeronautics and Space Administration) ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. नासा ने दुनिया को एक आने वाले खतरे से आगाह किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार यह खतरा इतना भयानक है, जिससे दुनिया शायद ही बच पाएगी. नासा ने बताया कि एक एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ रहा है. इसको Asteroid 2023 DW नाम दिया गया है.

2046 में पृथ्वी से टकराने की संभावना
नासा ने बताया कि हम 2023 DW नाम के एक नए क्षुद्रग्रह को ट्रैक कर रहे हैं, जिसके 2046 में पृथ्वी से टकराने की संभावना तो उतनी नहीं है, लेकिन धरती पर पड़ने वाले इसके दूसरे प्रभावों से इनकार नहीं किया जा सकता. नासा ने कहा कि अक्सर जब नई वस्तुओं की पहली बार खोज की जाती है, तो अनिश्चितताओं को कम करने और भविष्य में उनकी सटीक और अनुमान लगाने में कई सप्ताह का डेटा लगता है. नासा की ओर जारी बयान में कहा गया कि ऑर्बिट विश्लेषक क्षुद्रग्रह 2023 DW की निगरानी करना जारी रखेंगे और अधिक डेटा आने पर भविष्यवाणियों को अपडेट करेंगे.


धरती पर मंडरा रहा भयानक खतरा
नासा ने घोषणा की घोषणा के अनुसार वैज्ञानिक वर्तमान में 2023 DW नामक क्षुद्रग्रह पर पैनी नजर रख रहे हैं, जो 14 फरवरी, 2046 को हमारे ग्रह यानी धरती से टकराने की संभावना रखता है. हालांकि इससे पैदा होने वाले खतरे की उम्मीद तो कम ही है, लेकिन वैज्ञानिक इसको चुनौती के रूप में देख रहे हैं. आपको बता दें कि अंतरिक्ष से कई तरह के एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) हैं, जो लगातार धरती के पास के गुजरते रहते हैं. लेकिन उनमें सभी पृथ्वी के लिए खतरा पैदा नहीं करते. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा समय-समय पर दुनिया को ऐसे खतरों से आगाह करती रहती है.

Share:

कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने बिलावल को लताड़ा, कहा- पाकिस्तान के झूठे प्रचार का...

Wed Mar 8 , 2023
संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में महिला, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित चर्चा में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से कश्मीर का विषय उठाने पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘‘ऐसे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार’’ का जवाब देना भी ‘अवांछित’ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved