
लोगों की शिकायत के बाद भी कई घंटे तक नहीं पहुंचे प्रोजेक्ट के अफसर
इंदौर। विजयनगर चौराहे (Vijaynagar crossing) पर आज सुबह नर्मदा (Narmada) की मेन सप्लाय लाइन ( main line) फूट (burst) गई, जिसके कारण सडक़ों पर पानी बहता रहा। क्षेत्रीय रहवासियों से लेकर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने इसकी सूचना अफसरों को दी, मगर उसके बावजूद कई घंटे तक मौके पर सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ।
जलूद से नर्मदा का पानी इंदौर लाने के लिए निगम करोड़ों रुपए खर्च करता है और लाइनें फूटने के बाद कई जगह नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों की घोर लापरवाही सामने आती है। पूर्व में भी नगर निगम कमिशनर शिवम वर्मा ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि लाइनें फूटने के मामले में लापरवाही पर संबंधित अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी और कुछ पर पेनल्टी लगाई गई थी, जिसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। आज सुबह विजयनगर चौराहे पर नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन फूट गई और सडक़ों पर आसपास पानी जमा हो गया था। सुबह सप्लाय के समय पानी काफी तेज गति से बह रहा था। विजयनगर चौराहे पर इससे पहले भी कई दिनों तक नर्मदा की लाइन फूटने के मामले सामने आए हैं और कई दिनों तक उनका सुधार कार्य नहीं हुआ है। आज सुबह भी यही स्थिति रही। रहवासियों की शिकायत के बावजूद नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसर सुधार कार्य के लिए नहीं पहुंचे। पिछले एक माह से शहर में कई जगह जलसंकट के कारण पानी नहीं बंटा था।