img-fluid

मेरे बेटे को किडनैप किया गया, पूर्व मंत्री के दावे से जमकर मचा ड्रामा; आधे रास्ते से वापस लौटा विमान

  • February 11, 2025

    नई दिल्ली । महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री (Former minister in Maharashtra)के बेटे की किडनैपिंग(Kidnapping of son) की खबर के बाद जमकर ड्रामा (Fierce drama)हुआ। शिवसेना विधायक तनाजी सावंत(Shiv Sena MLA Tanaji Sawant) को लगा कि उनके बेटे का अपहरण(kidnapping of son) हो गया है। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और बैंकॉक के लिए उड़ान भर चुके एक प्राइवेट विमान को आधे रास्ते से वापस लौटा लिया गया। बाद में पता चला कि बेटे को किसी ने किडनैप नहीं किया बल्कि घर से नाराज होकर वह बैंकॉक जा रहे थे।

    हुआ यूं कि तानाजी सावंत ने दावा किया कि उनके 32 साल के बेटे ऋषिराज को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है। उन्होंने कहा, हम दिनभर में 10 से 15 बार बात करते थे। वह बिना बताए ही घर से गया था। हम अपने परिवार को जानकारी दिए बिना कहीं नहीं जाते। लेकिन उसने किसी को बताया नहीं कि वह कहां जा रहा है ऐसे में हम चिंतत हो गए।

    मुझे इस मुद्दे से फर्क नहीं पड़ता

    पूर्व मंत्री का जल्दबाजी में किया गया दावा बड़े ड्रामे की वजह बन गया। राज्य की मशीनरी ऋषिराज को तलाशने में लग गई। ऋषिराज जयावंत शिक्षण प्रसारक मंडल और टीएसएसएम ग्रुप के ट्रस्टी हैं। सोमवार की सुबह ही वह अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक जाने के लिए घर से निकल गए थे। पुलिस के पास शाम को करीब 4 बजे एक फोन आया। इसमें कहा गया कि किसी ने पूर्व मंत्री के बेटे का अपहरण कर लिया है और उन्हें एक कार में बैठाकर ले जाया गया है। दरअसल कार में उन्हें उनके दोस्तों ने ही बैठाया था।

    फोन आने के बाद सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई।पुलिस को जब पता चला कि ऋषिराज ने बैंकॉक के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली है तो उन्होंने डीजीसीए के डायरेक्टर से संपर्क किया। इसके बाद विमान को 10 बजे रात तक पुणे वापस बुला लिया गया। जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रंजन कुमार ने कहा, ऋषिराज पुणे लौट आए हैं। हम उनसे पूछेंगे कि आखिर हुआ क्या था कि वह बिना बताए ही बैंकॉक जा रहे थे। अधिकारियों ने सोमवार को देर रात तक ऋषिराज से पूछताछ की। पुलिस से जब पूछा गया कि किडनैपिंग कि पुष्टि हुए बिना इतनी जल्दी एफआईआर क्यों लिख ली गई तो पुलिस ने कहा कि जांच के लिए एफआईआर दर्ज करना जरूरी था।

    पुणे पुलिस कमिश्नर ने कहा, यह विमान चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच था। हमारा संपर्क हुआ तो उसे वापस बुला लिया गया। ऋषिराज के पिता तानाजी सावंत ने पुलिस कमिश्नरेट में कई फोन किए। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी बात की। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की। ड्राइवर ने जब बताया कि उसने ऋषिराज को एयरपोर्ट पर छोड़ा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

    सावंत से जब पूछा गया कि क्या परिवार में कोई झगड़ा हुआ था तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, कोई झगड़ा नहीं हुआ था। बस वह बिना बताए घर से निकल गए इसलिए हमें चिंता हुई। उन्होंने बताया, पिछले ही सप्ताह वह दुबाई से लौटे हैं। ऐसे में अचानक दूसरी यात्रा का प्लान बनाना चिंता का विषय है। हो सकता है कि मेरे गुस्सा होने के डर से उन्होंने जानकारी ना दी हो। बात करने के बाद ही सारी बात पता चलेगी।

    Share:

    अमेरिका के एरिजोना में बड़ा विमान हादसा, 1 व्‍यक्ति की मौत, 8 दिन में टकराने का चौथा मामला

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के एरिजोना (Arizona) में एक विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है. हादसे में 2 प्लेन आपस में टकरा गए. घटना एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर हुई. विमानों के आपस में टकराने से फ्लाइट में मौजूद 1 व्यक्ति की मौत हो गई. फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के मुताबिक एक प्राइवेट जेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved