img-fluid

अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले फैजान को रायपुर से गिरफ्तार किया मुंबई पुलिस ने

November 12, 2024


मुंबई । अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले (Who Threatened to kill actor Shahrukh Khan) फैजान (Faizan) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रायपुर से गिरफ्तार किया (Arrested from Raipur) ।


फैजान खान ने पहले कहा था कि वो 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज करवाएगा, लेकिन उसके मुताबिक इस बीच उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। इसके बाद उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और कहा कि वो इन धमकियों के मद्देनजर शारीरिक रूप से बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर पेश नहीं हो सकता। लिहाजा, उसे वीडियो के माध्यम से अपना बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जाए, लेकिन मुंबई पुलिस उसके इस बयान से संतुष्ट नहीं हुई।

इसके बाद आज पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उससे इस मामले में विस्तृत पूछताछ करके आगे की जांच की जाएगी। पुलिस ने बीते दिनों अपने बयान में बताया था कि शाहरुख खान को धमकी भरा फोन रायपुर से आया था और जिस नंबर पर यह फोन आया था, वो नंबर किसी और का नहीं, बल्कि फैजान का ही थी। पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।

बता दें कि 5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर 50 लाख रुपए नहीं दिए गए, तो उसे (अभिनेता शाहरुख खान) जान से मार दूंगा। यही नहीं, धमकी देने वाले से जब फोन पर उसका नाम पूछा गया था, तो उसने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि यह मायने नहीं रखता है कि मेरा नाम क्या है। खैर, अगर तुम मेरा नाम जानना चाहते हो, तो सिर्फ इतना जान लो कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं।

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया गया था। हालांकि, इसके बाद धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। चिंकारा शिकार मामले को लेकर लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की बात कई बार कही है। उसने एक साक्षात्कार के दौरान सलमान को मारना अपने जीवन का लक्ष्य बताया था। उसने दो टूक कहा था कि मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को मारना है। जिसे मैं किसी भी कीमत पर करके रहूंगा।

Share:

प्रयागराज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, आयोग के गेट पर लिखा- 'लूट सेवा आयोग'

Tue Nov 12 , 2024
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) और प्रतियोगी छात्रों के बीच का गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को लाठी चार्ज के बाद गुस्साए छात्रों ने आयोग के गेट पर लगे बोर्ड पर चिलम सेवा आयोग (Chillum Service Commission) लिख दिया. वहीं दूसरे गेट की दीवार पर लूट सेवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved