img-fluid

MPPSC ने किया राज्यसेवा परीक्षा का ऐलान

December 30, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा-2022 (State Services Exam-2022) की घोषणा कर दी है। परीक्षा 21 मई को आयोजित होगी और कुल 427 पद घोषित हुए है। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की 21 मई को आयोजित की जाएगी। कुल 427 पदों में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद है। इसके साथ डेढ़ सौ से ज्यादा पद द्वितीय श्रेणी के हैं। 240 से ज्यादा पद तृतीय श्रेणी के घोषित हुए किए गए है। उधर पीएससी ने राज्यवन सेवा-2022 की भी घोषणा कर दी है।

21 मई को आयोजित होना वाली राज्यसेवा परीक्षा के लिए आवेदन 10 जनवरी से जमा होना शुरू हो जाएगा।9 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। विद्यार्थियों को 14 मई को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा में दो पालियों में सामान्य अध्ययन व सामान्य अभिरुचि के प्रश्नपत्र लिए जाएंगे।


राज्य सेवा परीक्षा में सबसे सबसे ज्यादा पद स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के घोषित हुए है। इसके लिए कुल 72 घोषित हुए हैं। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर के 27, डीएसपी के 22, जिला सेनानी के दो पद घोषित है। जिला जेल अधीक्षक के लिए एक पद और मप्र वित्त सेवा के सात, सहकारिता आयुक्त का एक पद, श्रम पदाधिकारी की एक पद, जिला महिला व बाल विकास के 17 घोषित हुए है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी में वाणिज्यिककर निरीक्षक के लिए सबसे अधिक 88 पद घोषित है। नायब तहसीलदार के 7 पद, आबकारी उपनिरीक्षक के 53 पद, उप पंजीयक का 1 पद, सहकारिता निरीक्षक के 31 पद, लेखा सेवा में 54 पद व परिवहन उपनिरीक्षक के 33 पद घोषित किए गए हैं।

Share:

केंद्र सरकार ने आम आदमी को दी बड़ी सौगात

Fri Dec 30 , 2022
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 8 बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करके आम आदमी (common man) को बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को डाकघर सावधि जमा (Post Office Term Deposit), एनएससी (NSC) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) समेत लघु बचत जमा योजनाओं (Small Saving Schemes) पर ब्याज दरों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved