img-fluid

मप्रः आज 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी विद्यालय एवं छात्रावास शुरू

February 01, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर (Third wave of Covid-19 infection) को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 01 से 12वीं तक के समस्त स्कूल एवं छात्रावास 31 जनवरी 2022 तक पूर्णतः बन्द किये गये थे। राज्य शासन ने पुन: 01 फरवरी 2022 से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ छात्रावास एवं विद्यालय को शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को जारी निर्देशानुसार कक्षा 01 से 12वीं तक की समस्त कक्षाएं विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

छात्रावास, आवासीय विद्यालय में कक्षा 8वीं 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास उपलब्ध कराने के उपरांत 50 प्रतिशत क्षमता के अन्तर्गत शेष बची क्षमता में कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। छात्रावास, आवासीय विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक विद्यार्थी उपस्थित न हो। साथ ही विद्यालय,छात्रावासों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया जाए एवं ऑनलाइन कक्षाएं पूर्ववत संचालित कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार के बाद लिया निर्णय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि मंगलवार, 01 फरवरी, 2022 से प्रदेश के सभी स्कूल पुनः खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार शाम को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। स्कूलों के संचालन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षाओं के संचालन के दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पूर्व की तरह ही संचालित की जायेगी।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार ने आगामी परीक्षाओं के लिए सभी विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग और मेहनत से तैयारी करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। परमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी निश्चित दिन में स्कूल जाकर शिक्षकों से उचित मार्गदर्शन ले और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय से परीक्षा आयोजित की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः होमगार्ड अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले देवदूतः राज्यपाल पटेल

Tue Feb 1 , 2022
कौन कहता है भगवान नजर नहीं आता, विपत्ति में सिर्फ वही नजर आता हैः गृह मंत्री डॉ. मिश्रा भोपाल,। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि अपने प्राणों को संकट में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले होमगार्ड के जवान देवदूतों की तरह लोगों की मदद करते हैं। आपदा में वे वास्तव में धरती पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved