img-fluid

MP: मासूम पर अंधविश्वास की मार! तांत्रिक ने धूनी देने के नाम पर झुलसाया, आंखों की रोशनी जाने का खतरा

March 14, 2025

शिवपुरी। शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में अंधविश्वास (Superstition) का घिनौना रूप एक मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गया। परिजन छह महीने के बच्चे (Children) को तांत्रिक (Tantric) के पास धूनी दिलाने ले गए, जहां तांत्रिक ने उसे इतनी बेरहमी से दागा कि उसका गाल और होंठ बुरी तरह झुलस गए। इतना ही नहीं, बच्चे की दोनों आंखों पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। उसकी आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा है।


बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया जल चुका है, जिससे उसकी दृष्टि पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

दरअसल, शहर की हनुमान कॉलोनी निवासी आदेश वर्मा गुरुवार शाम को अपने छह माह के बेटे मयंक को जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जब बच्चे की हालत देखी, तो माता-पिता से पूछताछ की। मां ने रोते हुए बताया कि वे उसे रामनगर कोलारस के एक तांत्रिक के पास ले गए थे, जहां धूनी देने के नाम पर बच्चे को दाग दिया गया। लेकिन, जब मामला चर्चा में आने आया तो माता-पिता अपने बयान से पलट गए और कहा कि बच्चा रसोई में चाय से जल गया।

Share:

बांग्लादेशी राजदूत ने खोल दी मोहम्मद यूनुस की पोल! कहा- असली चेहरा आ गया सामने

Fri Mar 14 , 2025
डेस्क: मोरक्को में बांग्लादेश के राजदूत हारुन अल रशीद ने मोहम्मद यूनुस पर कट्टरपंथियों का समर्थन करने और देश में अराजकता फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है. रशीद का कहना है कि यूनुस बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्ष संरचना को तोड़ने और शेख हसीना की सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं. हारुन अल रशीद ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved