img-fluid

MP : सीहोर जिले के इस गांव की अनोखी परंपरा, सांपों की अदालत में नाग खुद बताते हैं डसने का कारण

November 02, 2024

सीहोर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) से एक हैरान कर देने वाली परंपरा सामने आई है. जिले के लसूडिया परिहार गांव (Lasudia Parihar Village) में हर साल दीपावली के दूसरे दिन एक अनोखी अदालत (Unique court) लगती है, जहां इंसानों की नहीं, बल्कि सांपों (Snakes) की पेशी होती है. यह परंपरा बाबा मंगलदास के मंदिर में सालों से चली आ रही है, जिसमें सांपों के काटे हुए लोगों को सांप खुद काटने का कारण बताते हैं.

मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया जाता है. जैसे ही थाली को नगाड़े की तरह बजाया जाता है और पुजारी मंत्रोच्चार करते हैं, वैसे ही उन लोगों पर असर दिखने लगता है, जिन्हें कभी सांप ने काटा हो. लोगों के शरीर में नाग देवता की उपस्थिति महसूस होती है और वो बताने लगते हैं कि उन्हें किस कारण डसा गया था.


सर्पदंश पीड़ितों को मंत्रोच्चार से होता है इलाज
साल में एक बार लगने वाली इस सांपों की अदालत में सर्प दंश पीड़ितों का निःशुल्क इलाज किया जाता है. सर्पदंश पीड़ितों को मंत्रोच्चार के इलाज के बाद एक धागा जिसे बंधेज कहते हैं, उससे बांधा जाता है. दीपावली की पढ़वा पर बंधेजधारी महिला-पुरूष को सांपों की इस अनूठी पेशी में आना पड़ता है.

इस परंपरा के अनुसार, जिन लोगों को सालभर में कभी भी सांप ने काटा होता है, वो दीपावली के अगले दिन इस मंदिर में आते हैं. यहां पुजारी द्वारा विशेष मंत्र पढ़े जाते हैं और व्यक्ति के गले में बेल बांधकर जहर को उतराने की प्रक्रिया की जाती है. मान्यता है कि नाग देवता स्वयं व्यक्ति के अंदर आकर बताते हैं कि उन्होंने उसे क्यों काटा.

धार्मिक आस्था और सांपों के प्रति गहरे विश्वास
यह अनोखी अदालत हर साल सैकड़ों लोगों को अपनी ओर खींचती है. श्रद्धालु इस परंपरा को देख हैरान रह जाते हैं, लेकिन इस पर अटूट विश्वास भी करते हैं. यह परंपरा एक अनोखी धार्मिक आस्था और सांपों के प्रति गहरे विश्वास की कहानी है.

Share:

Box Office : सिंघम अगेन को मिली धमाकेदार ओपनिंग, भूल भुलैया 3 ने रच दिया इतिहास

Sat Nov 2 , 2024
मुम्बई। अजय देगवन (Ajay Degvan) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Movie ‘Singham Again’) ने बॉक्स ऑफिस ( Box Office) पर दिवाली धमाका (Diwali Dhamaka) करके मेकर्स की चांदी कर दी है। वहीं, कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Movie Bhool Bhulaiyaa 3) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved