img-fluid

फॉरेन एक्सचेंज मामले में MP पुलिस ने 3 राज्यों से 5 को दबोचा, लगा चुके हैं करोड़ों का चूना

December 16, 2024

इंदौर। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड (Foreign Exchange trade) के नाम पर एक शख्स से करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक साइबर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के नागपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर और गुजरात के सूरत एवं भरूच से गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश पुलिस  (MP POlice) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एक सॉफ्टवेयर ‘एमस्टॉक मैक्स’ डाउनलोड करवाया जो यूजर को फर्जी मुनाफा दिखाता था। शुरुआत में शिकायतकर्ता को 10,000 रुपये के निवेश पर 40,000 रुपये का फर्जी लाभ दिखाया गया।इसके बाद गिरोह गुर्गों ने शिकायतकर्ता को बहला-फुसलाकर विभिन्न बैंक खातों में 4.85 करोड़ रुपये डलवा लिए।



इसमें कहा गया कि जब सॉफ्टवेयर ने 16 करोड़ रुपये का ‘लाभ’ दिखाया तो शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। गिरोह के सदस्यों ने फोन भी बंद कर लिया। पुलिस ने बताया कि इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अब तक शिकायतकर्ता के 75 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। यही नहीं गिरोह के विभिन्न बैंक खातों में 70 लाख रुपये फ्रीज भी कर दिए हैं। इन्हें अदालती प्रक्रियाओं के बाद वापस कर दिया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

साइबर एडवाइजरी

1. मुनाफे के लालच में किसी भी निवेश योजना पर आंख बंद कर भरोसा न करें।
2. किसी सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन को बिना जांच-पड़ताल के डाउनलोड न करें।
3. अपने ट्रेडिंग अकाउंट की जानकारी साझा करने से बचें।
4. फ्रॉड होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाने, Ncrp पोर्टल/1930 या क्राइम ब्रांच की साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

Share:

जरा याद करो उनकी कुर्बानी और हमारी नादानी

Mon Dec 16 , 2024
53 साल पहले की वही तारीख… जब केवल अपनी तारीफ की खातिर हमने अपने हजारों जवानों की कुर्बानी दे डाली… जीत का तमगा लगाया और दुनिया को भारत के भारत होने का एहसास कराया… लेकिन उस जीत की हार का मतलब आज समझ में आया… जब हमारे जेहन में यह सवाल उठकर आया कि हमने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved