img-fluid

MP : गणपति घाट पर ट्राले से टकराया कंटेनर, लगी आग, 3 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

September 07, 2024

धार। एक बार फिर मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai-Agra National Highway) पर स्थित गणपति घाट (Ganpati Ghat) पर एक बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह धामनोद थाना क्षेत्र के गणपति घाट पर एक कंटेनर (Container) और ट्राले के बीच भीषण टक्कर (fierce collision) के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, इंदौर (Indore) की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक RJ 06 BB 7178 के ब्रेक फेल हो जाने से वह अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्राले क्रमांक MP 06 HC 2720 से जा टकराया। इस हादसे के बाद कंटेनर में तुरंत आग लग गई।


ग्रामीणों की मदद से बची जान
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने मदद कर कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में ट्राले ने भी आग पकड़ ली। आग इतनी विकराल हो गई कि दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

करीब 45 मिनट बाद धामनोद और महेश्वर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसे के चलते गणपति घाट पर 2-3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बहाल करने का प्रयास किया।

Share:

Manipur: रॉकेट हमले के बाद सुरक्षा बल अलर्ट, उग्रवादियों के तीन बंकर तबाह

Sat Sep 7 , 2024
इंफाल। मणिपुर (Manipur) में उग्रवादियों (militants) के रॉकेट (rocket) और ड्रोन्स (Drones) से हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बल (Security forces) अलर्ट (alert) पर हैं। पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले में उग्रवादियों के तीन बंकर्स (bunkers) को नष्ट (destroyed) किया है। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved