जबलपुर. मध्य प्रदेश (MP) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में बलात्कार और जान से मारने की धमकी के बाद 22 साल (22-year-old) की एक स्कूल टीचर (school teacher) ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस मामले में 55 साल के आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया है.
सिहोरा थाने के एसआई मनोज कुरील ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली पीड़िता 26 अक्टूबर (शनिवार) को अपने कार्यस्थल से घर लौट रही थी, तभी जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सिहोरा में आरोपी ओमकार पटेल (55) ने उसे रोक लिया. उन्होंने बताया कि पटेल ने चाकू की नोंक पर महिला का यौन उत्पीड़न किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.
पुलिस SI ने बताया कि घर पहुंचने के बाद व्यथित टीचर ने जहरीला पदार्थ खा लिया और रविवार देर रात सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके बाद बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved